चित्रगुप्त पूजा 13 को संवाददाता, पटनाभगवान चित्रगुप्त पूजनोत्सव 13 नवंबर शुक्रवार को होगा. श्री चित्रगुप्त सभा की ओर से नासरीगंज स्थित मिथिला काॅलोनी के चित्रगुप्त मंदिर में पूजनोत्सव आयोजित किया गया है. सभा के अध्यक्ष डाॅ बीबी लाल और महामंत्री सुमन कुमार दास ने बताया कि पूजा के बाद प्रसाद वितरण और स्मारिका का विमोचन किया जायेगा. पंजाब नेशनल बैंक के महाप्रबंधक शंभू किशोर मल्लिक स्मारिका का विमोचन करेंगे. इसके साथ ही चार विशिष्ट लोगों को सम्मानित भी किया जायेगा. इनमें प्रो जनक किशाेर दास, शारदानंद परिमल, बद्रीनाथ दास और शशिशेखर लाल दास के नाम हैं.गर्दनीबाग ठाकुरबाड़ी में चित्रगुप्त पूजनोत्सवगर्दनीबाग ठाकुरबाड़ी प्रबंध न्यास समिति के सचिव अरुण कुमार वर्मा व चित्रगुप्त पूजा समिति के संयोजक व विधान पार्षद डाॅ रणवीर नंदन ने बताया कि इस वर्ष भी ठाकुरबाड़ी परिसर में चित्रगुप्त पूजा का आयोजन किया जा रहा है. पूजन व हवन प्रात: नौ से 12 बजे तक संपन्न किया जायेगा. प्रसाद वितरण अपराह्न 12:30 से 5:00 बजे संध्या तक होगा. सामूहिक प्रीतिभोज अपराह्न 1:30 से 5:00 बजे संध्या तक आयोजित है. पूर्व राज्यपाल डीएन सहाय पूजा समिति के मुख्य संरक्षक हैं. डाॅ गोपाल प्रसाद सिन्हा संरक्षक मंडल में है.सेवक संजय नाथ काली न्यास में चित्रगुप्त पूजासेवक संजय नाथ काली न्यास चित्रगुप्त महापरिवार की ओर से 13 नवंबर को भगवान चित्रगुप्त की पूजा का आयोजन किया गया है. पूजा के साथ भगवान चित्रगुप्त का महाभिषेक व महाभंडारा का भी आयोजन किया गया है. न्यास समिति के प्रवक्ता डाॅ मनोज संढ़वार ने बताया कि जगतगुरु वामाचार्य सेवक संजय नाथ जी महाराज का लोगों को दर्शन होगा. इसके लिए तैयारी समिति की बैठक हुई, जिसमें पद्मश्री डाॅ नरेंद्र प्रसाद और पूर्व मंत्री रंजीत सिन्हा व कुमार ब्रजेंद्रनाथ आदि शामिल हुए. बैठक की अध्यक्षता डाॅ शंकरनाथ और डॉ संजय सहाय ने संचालन किया. बैठक में राजेश कुमार सिन्हा, नीलिमा सिन्हा, डाॅ मनोज संढ़वार, संतशरण, अनिल कुमार वर्मा, संजय प्रसाद, आलोक प्रसाद, अमित कुमार सिन्हा, सुमित श्रीवास्तव, राधा रमण दास, ज्योत्सना शरण, राजेश शरण और कमलेश वर्मा आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
चत्रिगुप्त पूजा 13 को
चित्रगुप्त पूजा 13 को संवाददाता, पटनाभगवान चित्रगुप्त पूजनोत्सव 13 नवंबर शुक्रवार को होगा. श्री चित्रगुप्त सभा की ओर से नासरीगंज स्थित मिथिला काॅलोनी के चित्रगुप्त मंदिर में पूजनोत्सव आयोजित किया गया है. सभा के अध्यक्ष डाॅ बीबी लाल और महामंत्री सुमन कुमार दास ने बताया कि पूजा के बाद प्रसाद वितरण और स्मारिका का विमोचन […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement