दीपावली आज, वृष लग्न में करें मां लक्ष्मी की पूजाप्रदोष काल में वृष लग्न 5.26 से 7.23 बजे तक सर्वोत्तम मुहूर्त संवाददाता,पटना रोशनी का पर्व दीवाली बुधवार को पूरे प्रदेश में धूम-धाम से मनायी जायेगी. कार्तिक महीने के अमावस्या तिथि बुधवार को गृहस्थ और व्यापारी दोनों वर्गों के लोग मां लक्ष्मी की पूजा करेंगे. व्यापारी इस दिन पूजा कर बही -खाताें को बदलते हैं, तो वहीं गृहस्थ प्रदोष काल में महालक्ष्मी की पूजा करते हैं. पंडित मार्कण्डेय शारदेय के अनुसार दीवाली में गोधूलि लग्न से आरंभ होने वाली पूजा महानिशिथ काल अर्थात अर्द्ध रात्रि तक की जाती है. इस वर्ष प्रदोष काल में वृष लग्न में 5.26 से 7.2 3 बजे तक महालक्ष्मी पूजन का सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त है. शास्त्रों के अनुसार स्थिर लग्न में वृश्चिक, कुंभ, वृष व सिंह चार लग्न पूजा के लिए सर्वोत्तम समय माना गया है. गोधूलि वेला 4. 45 मिनट से 5.31 मिनट तक है. इस समय पूजा करना अच्छा है. वहीं, वृष लग्न में शाम 5.26 से 7.23 बजे तक सर्वोत्तम मुहूर्त है. वहीं, व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के लिए सिंह लग्न में पूजा करना भी उत्तम माना गया है, जो अर्द्ध रात्रि 11.55 से 2.08 बजे तक है. तांत्रिक जगत व मंत्र सिद्धी के लिए यह पूजन का महत्वपूर्ण समय है, साथ ही अहले सुबह गुरुवार को सूप बजाकर दरिद्र नारायण का निष्कारण करें. स्थिर लग्न के शुभ मुहूर्त वृष लग्न : शाम 5.26 से 7.23 बजे तक मिथुन लग्न : शाम 7.20 से 9.37 बजे तकसिंह लग्न : रात्रि 11.55 से 2.08 बजे तक
BREAKING NEWS
दीपावली आज, वृष लग्न में करें मां लक्ष्मी की पूजा
दीपावली आज, वृष लग्न में करें मां लक्ष्मी की पूजाप्रदोष काल में वृष लग्न 5.26 से 7.23 बजे तक सर्वोत्तम मुहूर्त संवाददाता,पटना रोशनी का पर्व दीवाली बुधवार को पूरे प्रदेश में धूम-धाम से मनायी जायेगी. कार्तिक महीने के अमावस्या तिथि बुधवार को गृहस्थ और व्यापारी दोनों वर्गों के लोग मां लक्ष्मी की पूजा करेंगे. व्यापारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement