10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डिवाइडर बनी रही सीमा रेखा, फ्लैंक में लहराता रहा झंडा

पटना : दोपहर बाद से चुनाव परिणाम की तसवीर साफ हो गयी थी. समर्थक सड़क पर उतर गये थे. माहौल में उत्साह और तनाव दोनों था. ऐसे में एएन कॉलेज के गेट पर सड़क का डिवाइडर सीमा रेखा बना हुआ था. एक तरफ एनडीए के लोग तो दूसरी तरफ महागंठबंधन के. जीत-हार का असर और […]

पटना : दोपहर बाद से चुनाव परिणाम की तसवीर साफ हो गयी थी. समर्थक सड़क पर उतर गये थे. माहौल में उत्साह और तनाव दोनों था. ऐसे में एएन कॉलेज के गेट पर सड़क का डिवाइडर सीमा रेखा बना हुआ था. एक तरफ एनडीए के लोग तो दूसरी तरफ महागंठबंधन के. जीत-हार का असर और प्रतिक्रिया नारेबाजी में दिख रही थी. जब एक तरफ से नारेबाजी हो रही थी, तो दूसरा खेमा भी गले की नसें फाड़ रहा था. झंडा भी लहराने में कोई पीछे नहीं था. माहौल में गरमी के साथ मीडिया कर्मियों का कैमरा भी उनकी तरफ मुखातिब हो रहा था.
लोगों का चेहरा खिला हुआ था : दरअसल, पूरे बिहार में एकतरफा मैदान मार लेने के बाद महागंठबंधन के लोगों का चेहरा खिला हुआ था, पर पटना जिले के कुल चौदह सीटों के जो नतीजे थे, उसमें लड़ाई लगभग बराबरी पर छूठी.
एनडीए ने सात सीटों पर तो महागंठबंधन ने छह सीटों पर जीत हासिल की, जबकि मोकामा की सीट निर्दलीय उम्मीदवार अनंत सिंह के पाले में गयी. ऐसे में दोनों खेमे में खुशी और तनाव दोनों था. उसका असर सड़क पर मौजूद लोगों की प्रतिक्रिया से मिल रहा था.
दोनों खेमे के लोग बाेरिंग रोड चौराहे की तरफ से आगे बढ़ रही थी और एएन कॉलेज के गेट से पचास कदम दूरी पर खड़ी थी. सड़क के एक फ्लैंक में महागंठबंधन के लोग तो दूसरी तरफ एनडीए समर्थक. बीच में डिवाइडर, पुलिस और पत्रकार मौजूद थे.
सूरत यह थी कि अंदर से जिस पार्टी का उम्मीदवार जीत कर बाहर निकलता था उसके समर्थक नारेबाजी करते थे और दूसरे खेमे के लोग खामोशी ओढ़ लेते. कमोबेश दूसरे खेमे भी यही हाल था. दोनों खेमा उत्साह दिखाने का मौका नहीं चूक रहे थे.
चुनाव परिणाम आने के साथ भीड़ को कंट्रोल करना पुलिस के लिए मुश्किल हो रहा था. एएन कॉलेज के गेट पर मौजूद एआरएफ के जवान हर 10 मिनट में भीड़ को तितर-बितर कर रहे थे. शाम तीन बजे से देर शाम तक लोगों को गेट से दूर रखा गया. प्रत्याशियों के निकलने पर सुरक्षा घेरा बनाया जाता था और उन्हें उनके खेमे में भेजा दिया जाता था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें