चुनाव: हर आधे घंटे पर मिलेगा रुझान – त्रिस्तरीय कड़ी सुरक्षा के बीच आठ बजे शुरू होगी काउंटिंग -सुबह चार बजे से ही रहेगी गहमागहमी संवाददाता, पटना एएन कॉलेज में सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी, लेकिन पहला रुझान साढ़े आठ बजे मिलने लगेगा. सबसे पहले पोस्टल बैलेट का परिणाम मिलेगा, उसके बाद हर आधे घंटे पर राउंडवार परिणाम मिलता रहेगा. राउंड के हिसाब से सबसे पहले मोकामा की गिनती पूरी होगी, जबकि दीघा के परिणाम को लेकर सबसे अंत तक इंतजार करना होगा.सुबह चार बजे ही गतिविधियां शुरूसुबह चार बजे से कॉलेज परिसर में अधिकारियों की गतिविधियां शुरू हो जायेंगी, जो तीन घंटे तक नान स्टॉप चलेगी. सबसे पहले निर्वाची पदाधिकारी सुबह साढ़े चार बजे पहुंचेंगे. इसके बाद पांच बजे तक सभी मतगणना कर्मी निर्धारित स्थान पर एकत्र होंगे. सुबह छह बजे तक सभी मतगणना कर्मियों को नियुक्ति पत्र दे दिया जायेगा और इसके बाद सात बजे स्ट्रांग रूम खुल जायेंगे. साढ़े सात बजे इवीएम को टेबुल पर होगा. सभी मतगणना कर्मियों को आरओ यहीं पर ब्रीफ करेंगे. आरओ की इजाजत के बगैर मतगणना संबंधी एक भी हलचल नहीं होगी. बज्र गृह के प्रभारी और कर्मचारी संबंधित आरओ और उनके द्वारा नियुक्त किये गये उप निर्वाची पदाधिकारी की अधियाचना पर ही पोल्ड इवीएम और कागजातों को मतगणना हॉल के निर्धारित टेबुल तक ले जायेंगे. हर टेबल पर होंगे तीन कर्मचारी-तीन एजेंट कॉलेज में सभी 14 विधानसभाओं के इवीएम 35 स्ट्रांग रूम में रखे गये हैं. मतगणना के लिए 14 टेबल हर विधानसभा के लिए बनाये गये हैं. कुल 196 टेबल पर पटना के सभी विधानसभा के वोटों की गणना की जायेगी. हर टेबल पर तीन कर्मचारी मौजूद रहेंगे. यहां प्रमुख तीन प्रतिद्वंद्वियों के एजेंट भी उपस्थित रहेंगे. तीन स्तर की होगी कॉलेज में सुरक्षा कॉलेज में तीन स्तर की सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. स्ट्रांग रूम के पास सीआइएसएफ, स्ट्रांग रूम के बाहर परिसर में बीएमपी और कॉलेज के बाहर पटना जिला पुलिस को लगाया गया है. किसी भी व्यक्ति को बिना पहचान पत्र दिखाये नहीं प्रवेश करने दिया जायेगा. तीन विधानसभाओं पर एक नोडल पदाधिकारीतीन विधानसभाओं पर एक नोडल पदाधिकारी मतगणना प्रक्रिया पर नजर रखेंगे. इनके सहयोग के लिए दो और अधिकारी रहेंगे. इसके साथ ही सुरक्षित में 20 से ज्यादा पदाधिकारी रहेंगे. बज्रगृह के वरीय प्रभारी अपर समाहर्ता, विशेष कार्यक्रम रहेंगे. बॉक्स: कॉलेज में विधानसभावार स्ट्रांग रूमशताब्दी भवन : मोकामा, बाढ़ और कुम्हरारसीआरपीएफ भवन : बख्तियारपुर, पटना साहिब और फतुहासीआरपीएफ भवन : दानापुर और मनेरजूलॉजी भवन : फुलवारी और मसौढ़ी कला भवन : पालीगंज, बिक्रम और दीघा कॉमन रूम : बांकीपुर
चुनाव: हर आधे घंटे पर मिलेगा रुझान
चुनाव: हर आधे घंटे पर मिलेगा रुझान – त्रिस्तरीय कड़ी सुरक्षा के बीच आठ बजे शुरू होगी काउंटिंग -सुबह चार बजे से ही रहेगी गहमागहमी संवाददाता, पटना एएन कॉलेज में सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी, लेकिन पहला रुझान साढ़े आठ बजे मिलने लगेगा. सबसे पहले पोस्टल बैलेट का परिणाम मिलेगा, उसके बाद हर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement