नन्हें हाथों ने कमाल कर दिखाया नि:शक्त बच्चों ने बनाये घरौंदे, लगी प्रदर्शनीलाइफ रिपोर्टर पटना रंगोली, दीया और घरौंदा को बच्चों ने काफी खूबसूरत तरीके से बना कर दिखाया. बच्चों की कलाकारी देखते बन रही थी. बिन बोले सब कुछ समझ जाने की क्षमता रखनेवाले बच्चों ने वाकई कमाल कर डाला. बच्चों द्वारा यह प्रदर्शनी जेएम इंस्टटीच्यूट अॉफ स्पीच एडं हियरिंग संस्थान में देखने को मिली. संस्थान एवं आश्रया गृह के मानसिक रूप से मंदबुद्धि एवं बीमार बच्चों के लिए शनिवार को रंगोली, हेंडमेड घरौंदा एवं दीया प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें काफी उत्साह के साथ बच्चों ने हिस्सा लिया. कई दिनों की लगातार प्रैक्टिस के बाद बच्चों ने अपनी कलाकारी रंगोली के जरिये दिखायी. काफी शांतिपूर्ण तरीके से बच्चों ने प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया. बच्चों द्वारा बनाये गये घरौंदा को प्रदर्शनी एवं सेल में लगाया गया. थरमोकॉल, हार्डबोड, कार्टून की मदद से काफी सुदंर एवं अाकर्षक घरौंदे बनाये गये. छोटे- छोटे बच्चों ने काफी सुदंर एवं अाकर्षक घरौंदे बनाये. वहीं बच्चों द्वारा बनाये गये दीया एवं घरौंदा को लोगों ने खरीदा भी. मौके पर मौजूद संस्थान की अध्यक्ष डॉ मनीषा कुमारी ने विकलांग बच्चों के कार्य की सराहना की. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांख्यिकी निदेशक जेकेपी सिन्हा ने विकलांगों की बढ़ती संख्या पर बातचीत की. वहीं उन्होंने बताया कि लगभग दो करोड़ विकलांगजन समाज के एसेट एवं उत्पादक नागरिक बन सकते हैं. मौके पर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि समाज कल्याण विभाग के सहायक निदेशक इमामुद्दीन अहमद, जिला बाल संरक्षण ईकाई की ममता झा, बिहार प्रादेशिक अग्रवाल महिला सम्मेलन की डॉ गीता जैन आदि मौजूद रहे.
BREAKING NEWS
नन्हें हाथों ने कमाल कर दिखाया
नन्हें हाथों ने कमाल कर दिखाया नि:शक्त बच्चों ने बनाये घरौंदे, लगी प्रदर्शनीलाइफ रिपोर्टर पटना रंगोली, दीया और घरौंदा को बच्चों ने काफी खूबसूरत तरीके से बना कर दिखाया. बच्चों की कलाकारी देखते बन रही थी. बिन बोले सब कुछ समझ जाने की क्षमता रखनेवाले बच्चों ने वाकई कमाल कर डाला. बच्चों द्वारा यह प्रदर्शनी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement