Advertisement
चुनाव बाद भी सुरक्षा की तैयारी पुख्ता, 100 कंपनियां रहेंगी तैनात
पटना : बिहार में शांतिपूर्ण मतदान समाप्त होने के बाद अब चुनाव परिणाम आने से संबंधित तमाम तैयारी पूरी कर ली गयी है. यह जानकारी डीजीपी पीके ठाकुर ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में दी. शांतिपूर्ण चुनाव कार्य संपन्न कराने के लिए जितनी संख्या में केंद्रीय सुरक्षा बलों को बुलाया गया […]
पटना : बिहार में शांतिपूर्ण मतदान समाप्त होने के बाद अब चुनाव परिणाम आने से संबंधित तमाम तैयारी पूरी कर ली गयी है. यह जानकारी डीजीपी पीके ठाकुर ने शुक्रवार को अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में दी. शांतिपूर्ण चुनाव कार्य संपन्न कराने के लिए जितनी संख्या में केंद्रीय सुरक्षा बलों को बुलाया गया था, उसमें करीब 100 कंपनी केंद्रीय फोर्स को रोक लिया गया है.
दीपावली को देखते हुए फायर ब्रिगेड को पूरी तरह से तैयार रहने को कहा गया है. डीजीपी ने कहा कि पहला और दूसरा चरण का चुनाव कराना बेहद चुनौतीपूर्ण था, फिर भी सुरक्षा बलों की सतत मुस्तैदी की वजह से शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हो सका.
सफलतापूर्वक संपन्न कराने वाले पुलिस पदाधिकारियों को सम्मानित किया जायेगा. डीजीपी ने कहा कि व्यस्त चुनावी कार्यक्रम के बीच वीवीआइपी की 2427 सभाएं हुईं.
19 करोड़ से ज्यादा ब्लैक मनी
इस बार विधानसभा चुनाव में रिकॉर्ड संख्या में ब्लैक मनी पकड़ा गया है. सभी पांच चरणों में 19 करोड़ 90 लाख रुपये ब्लैक मनी जब्त किये गये हैं. नेपाली और अन्य देशों की करीब 64 लाख 20 हजार विदेशी मुद्राएं भी जब्त की गयी हैं. आचार संहिता के दौरान अब तक वाहनों से 8 करोड़ 75 लाख 86 हजार से ज्यादा रुपये फाइन के रूप में वसूले जा चुके हैं.5 लाख 20 हजार लीटर से ज्यादा अवैध शराब भी जब्त की गयी है.
पटना से होगी मतगणना की मॉनीटरिंग
पटना़ : रविवार को होने वाले वोटों की गिनती के लिए चुनाव आयोग ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये हैं. मतगणना हॉल और बाहर में हर गतिविधि में नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाये गये हैं. सुरक्षा के तीन स्तरीय इंतजाम किया गया है.
चुनाव आयोग ने शुक्रवार को मतगणना की तैयारी का जायजा वीडीयो कांफ्रेंसिंग से लिया. चुनाव आयाेग के अधिकारियों ने वीडयो कांफ्रेंसिंग के दौरान डीएम और एसपी को कई आवश्यक निर्देश भी दिया गया.
अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी आर लक्ष्मणन ने बताया कि शनिवार को भी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सभी जिलों के डीएम और एसपी के साथ वीडियो कांफ्रेसिंग कर सुरक्षा सहित अन्य तैयारियों का जायजा लेंगे. उन्होंने बताया कि सुरक्षा के लिए 70 कंपनी सुरक्षा बलों को मतगणना केंद्रों पर लगाया गया है. इसके लिए सभी आवश्यक प्रशिक्षण का काम पहले ही पूरा कर लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement