Advertisement
इंजीनियर ने बेली रोड फ्लाइ ओवर से कूद दी जान
पटना : शास्त्रीनगर थाने के बेली रोड फ्लाइ ओवर से निजी कंपनी के सिविल इंजीनियर वेद प्रकाश (25) ने कूद कर खुदकुशी कर ली. शुक्रवार को दोपहर करीब दो बजे की घटना है. वह 20 और 21 नंबर पाये के बीच गिरा. घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. वेद प्रकाश इलाहाबाद के सोनभद्र स्थित […]
पटना : शास्त्रीनगर थाने के बेली रोड फ्लाइ ओवर से निजी कंपनी के सिविल इंजीनियर वेद प्रकाश (25) ने कूद कर खुदकुशी कर ली. शुक्रवार को दोपहर करीब दो बजे की घटना है. वह 20 और 21 नंबर पाये के बीच गिरा. घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. वेद प्रकाश इलाहाबाद के सोनभद्र स्थित चौपन के रहनेवाले थे.
उनके पिता महात्मा गिरि व अन्य परिजन इलाहाबाद में ही रहते हैं, जबकि इंजीनियर ने हाल में ही नोएडा में शांति बिल्ड टेक कंपनी में सिविल इंजीनियर की नौकरी ज्वाइन की थी. उसके पास से पुलिस ने कंपनी का आइडी प्रुफ, मोबाइल, कपड़े व कुछ कागजात बरामद किये. इनके आधार पर इंजीनियर की पहचान की गयी और पुलिस ने उनके परिजनों को घटना की जानकारी दी. शास्त्रीनगर थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना स्थल की स्थिति देखते हुए लगता है कि वे ऊपर से कूद गये हैं, क्योंकि गिरने के चांस काफी कम है. परिजनों से पूछताछ के बाद ही घटना की विशेष जानकारी मिल सकती है.
चार नवंबर को आया था पटना : वेद प्रकाश चार नवंबर को पटना आया था और उसने स्टेशन के समीप आनंद इंटरनेशनल में एक कमरा किराये पर लिया था. होटल में उसने अपना आइडी प्रुफ दिया था और आने का कारण ऑफिशियल बताया था. पुलिस को उसके पास से होटल के कागजात मिले थे, जिसके आधार पर छानबीन की गयी. पुलिस होटल के कमरे से उनके कपड़े मिले.
फ्लाइ ओवर के ऊपर वाहन अपनी गति से जा रहे थे और नीचे बिग बाजार होने के कारण काफी लोगों की भीड़ थी. अचानक ही वेद प्रकाश नीचे गिरा, तो राहगीर सन्न रह गये और नीचे चल रहे वाहन रुक गये. घटना को लेकर लोगों की काफी भीड़ जुट गयी.
जानकारी पाकर पुलिस पहुंच गयी. हालांकि पुलिस इंजीनियर को लेकर पारस अस्पताल पहुंची, लेकिन कोई फायदा नहीं मिला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement