Advertisement
बिहटा में पुलिस पर पथराव
छापेमारी : तीन गाड़ियों के शीशे टूटे, जवान का सिर फूटा बिहटा : शुक्रवार को नेऊरा ओपी क्षेत्र में स्थित अदलीपुर मुसहरी में अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी करने गयी पुलिस टीम ने जैसे ही शराब कारोबारियों की घेराबंदी की कुछ लोगों ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया. पुलिस टीम जब तक संभलती पथराव […]
छापेमारी : तीन गाड़ियों के शीशे टूटे, जवान का सिर फूटा
बिहटा : शुक्रवार को नेऊरा ओपी क्षेत्र में स्थित अदलीपुर मुसहरी में अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी करने गयी पुलिस टीम ने जैसे ही शराब कारोबारियों की घेराबंदी की कुछ लोगों ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया.
पुलिस टीम जब तक संभलती पथराव में तीन गाड़ियों के शीशे चूर- चूर हो गये तथा होमगार्ड के एक जवान का सिर फूट गया. इसके बाद उत्पाद विभाग और नेऊरा पुलिस की टीम ने कड़ा रुख अख्तियार किया और पथराव करनेवाले लोगों को खदेड़ा, जिसमें एक आरोपित पकड़ा गया. पुलिस के कड़ा रुख अख्तियार करते ही सभी लोग भाग खड़े हुए. इसके बाद पुलिस टीम ने मौके पर अवैध रूप से चलायी जा रही 50 भट्ठियों को ध्वस्त कर दिया़ साथ ही 15 हजार लीटर जावा महुआ और 14 सौ लीटर शराब जब्त कर उसे नाले में बहा दिया. पुलिस ने मौके से काफी संख्या में शराब बनाने के उपकरण के साथ ड्राम भी जब्त किया़
पुलिस की इस कारवाई से मुसहरी में हड़कंप मच गया़ बताया जाता है कि निरीक्षक उत्पाद ए कुमार के नेतृत्व में नेऊरा ओपी के थानाध्यक्ष रामाकांत तिवारी सशस्त्र बल के साथ सुबह करीब नौ बजे अदलीपुर मुसहरी पहुंचे. पुलिस को देखते ही शराब का कारोबार करनेवाले आक्रामक रूप में आ गये. कारवाई शुरू होने से पहले ही उन लोगों ने मुसहरी के युवकों को उकसा कर पथराव कराना शुरू कर दिया. पथराव में होमगार्ड का जवान सिन्हा प्रसाद जख्मी हो गये.
मामला बिगड़ते देख पुलिस टीम ने भी आक्रामक रुख अख्तियार किया. पुलिस ने जब पथराव करनेवाले लोगों को खदेड़ कर पकड़ना शुरू किया, नेऊरा ओपी के थानाध्यक्ष रमाकांत तिवारी ने बताया कि पुलिस पर हमला करने के मामले में एक आरोपित पिंटू मांझी को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही अन्य के बारे में पूछताछ के लिए एक को हिरासत में लिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement