14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना सिटी की खबरें दो

पटना सिटी की खबरें दो मसूरगंज मंडी में अनुभाजन की टीम ने की छापेमारी दो प्रतिष्ठानों में जांच -पड़ताल के बाद स्टॉक में मिले दाल मंडी में मची अफरा-तफरीप्रतिनिधि,पटना सिटी मालसलामी थाना क्षेत्र के मसूरगंज मंडी में शुक्रवार को जिला अनुभाजन की टीम ने छापेमारी की. टीम ने मंडी में स्थित दो प्रतिष्ठानों में छापेमारी […]

पटना सिटी की खबरें दो मसूरगंज मंडी में अनुभाजन की टीम ने की छापेमारी दो प्रतिष्ठानों में जांच -पड़ताल के बाद स्टॉक में मिले दाल मंडी में मची अफरा-तफरीप्रतिनिधि,पटना सिटी मालसलामी थाना क्षेत्र के मसूरगंज मंडी में शुक्रवार को जिला अनुभाजन की टीम ने छापेमारी की. टीम ने मंडी में स्थित दो प्रतिष्ठानों में छापेमारी की. छापेमारी की वजह से मंडी में अफरा-तफरी मच गयी और दुकानों के शटर गिरने लगे. हालांकि, छापेमारी दल ने मंडी में जांच- पड़ताल के उपरांत स्टॉक सही मिला. इसके बाद टीम लौट आयी. छापेमारी के संबंध में सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी अंजनी कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि एडीएम सप्लाइ अजय कुमार के नेतृत्व में टीम छापेमारी को पहुंची थी. टीम ने गायत्री इंडस्ट्रीज व साह पन्ना लाल एंड सन्स में छापेमारी की. यहां भंडारण क्षमता से अधिक दाल रखे जाने की सूचना मिली थी. इसके बाद टीम ने छापेमारी की. हालांकि, छापेमारी के दरम्यान स्टॉक की निर्धारित सीमा में ही दलहन मिले. छापेमारी दल में एडीएम व सहायक अनुभाजन पदाधिकारी के अलावा पणन पदाधिकारी असलम हुसैन व उपेंद्र कुमार समेत भी थे. क्या है स्टॉक की सीमा सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी अंजनी कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि दलहन के स्टॉक की सीमा थोक व्यापारी के पास 750 क्विंटल है, जबकि खुदरा व्यापारी 100 क्विंटल तक दाल का रख सकता है. यह मात्रा सभी प्रकार के दालों को मिला कर दलहन के स्टॉक इतना ही रख सकते हैं. अधिकारी ने बताया कि 22 नवंबर तक थोक विक्रेताओं से आवेदन कारोबार के लाइसेंस के लिए लिया जा रहा है. अब तक लगभग 42 आवेदन पटना जिला से थोक दलहन व्यापारियों की ओर से आया है. लाइसेंस के बाद आगे की कार्रवाई होगी. इधर, मंडी में छापेमारी का भाजपा व्यवसाय मंच ने विरोध किया है. मंच के प्रदेश महामंत्री आलोक साह व महानगर अध्यक्ष अजय आजाद ने कहा कि सरकार के इशारे पर व्यापारियों को भयभीत करने के लिए छापेमारी की जा रही है. इसके खिलाफ आंदोलन चलाया जायेगा. ऑटो चालक को सिटी एसपी के अंगरक्षक ने पीटा विरोध में पथराव, हंगामा व प्रदर्शन सिटी एसपी की गाड़ी पर भी पथरावप्रतिनिधि, पटना सिटी चौक थाना क्षेत्र के चौकशिकारपुर नाला के पास शुक्रवार की शाम ऑटोचालकों व स्थानीय लोगों ने हंगामा व पथराव किया. बताया जाता है कि सिटी एसपी पूर्वी सायली धूरत सबला राम ऑर्ब्जबर के साथ तख्त साहिब आयी थीं. यहां से वह लौट रही थीं कि चौकशिकारपुर नाला के पास ऑटोचालक शिव कुमार का ऑटो सिटी एसपी की गाड़ी में सट गया. इसके बाद सिटी एसपी के अंगरक्षक ने चालक को पीट दिया. पुलिस की इस कार्रवाई के बाद ऑटोचालक व स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. सिटी एसपी को भी लगी चोटआक्रोशित लोगों ने गाड़ी पर पथराव किया, जिससे सिटी एसपी को हल्की चोट भी लगी. पथराव व रोड़ेबाजी की घटना में अंगरक्षक को भी चोट आयी है. इसके बाद लोगों ने पुलिस ज्यादती के खिलाफ उग्र प्रदर्शन शुरू कर दिया. इस दरम्यान नारेबाजी की. हालांकि, बाद में सिटी एसपी घटनास्थल से निकल कर चली गयीं. इधर , सूचना पाकर चौक थाना की मोबाइल भी पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. सिटी एसपी ने बताया कि गार्ड को चोट लगी है. इसके खिलाफ थानाध्यक्ष को कार्रवाई के लिए कहा गया है. डेंगू पीड़ित चार मरीज भरती पटना सिटी. नालंदा मेडिकल काॅलेज अस्पताल के मेडिसिन विभाग में डेंगूपीड़ित चार मरीजों को उपचार के लिए भरती कराया गया है. शुक्रवार को इस बीमारी से पीड़ित राम प्रवेश प्रसाद, पूनम देवी, राजेश कुमार व अनुज कुमार को भरती किया गया है. अस्पताल में डेगूपीड़ित 14 मरीजों का उपचार चल रहा है. विभागाध्यक्ष डॉ उमाशंकर प्रसाद ने बताया कि मरीजों की तादाद बढ़ने की स्थिति में बेड की संख्या बढ़ायी जायेगी. ताला तोड़ कर दो लाख की चोरी पटना सिटी. मालसलामी थाना क्षेत्र के नगला में रहनेवाले राजेश कुमार के बंद घर का ताला तोड़ कर चोरों ने दो लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली है. पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस मामले में छानबीन कर रही है. पीड़ित ने बताया कि परिवार के लोग बाहर गये थे, तभी चोरों ने ताला तोड़ कर आभूषण व कपड़े समेत दो लाख की संपत्ति चोरी कर ली.महिला की चेन उड़ायीपटना सिटी. बहादुरपुर थाना के संदलपुर में रहनेवाली शीला देवी के गले से सोने की चेन बाइक सवार झपटमारों ने झपट ली. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह गुरुवार की रात आठ बजे सब्जी खरीदने निकली थी, तभी बाइक सवार बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया. पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी कैमरा में बदमाशों करतूत कैद हो गयी है. छानबीन चल रही है. चाय दुकानदार को पीटा, फायरिंग कीपटना सिटी. दीदारगंज थाना क्षेत्र के आलमपुर में चाय दुकानदार सतीश के साथ मारपीट की गयी. पीड़ित दुकानदार का कहना है कि बिहारी कुमार से जब चाय के पैसे, मांगे तो उसने मारपीट कर जख्मी कर दिया. इसके बाद दहशत फैलाने के लिए फायरिंग करते हुए फरार हो गया. पीड़ित दुकानदार की शिकायत पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. बेची गयी नवजात बच्ची बरामद, मां को सौंपी गयी पटना सिटी. बहादुरपुर थाना पुलिस ने एक माह की बेची गयी नवजात बच्ची को बरामद कर लिया है. थानाध्यक्ष देव कुमार ने बताया कि बच्ची को कदमकुआं से बरामद किया गया है. इस मामले में गिरफ्तार आरोपित राजकुमार को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है. बताते चलें कि बहादुरपुर थाना क्षेत्र की नंदनगर काॅलोनी निवासी विनय प्रसाद ने पत्नी रीना देवी पर एक माह की बेटी को आरोपित राजकुमार के हाथों दस हजार रुपये मे बेच देने की शिकायत दर्ज करायी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें