नकद पुरस्कार मिला तो खिल उठे चेहरे प्रतियोगिता में छात्राओं का रहा दबदबा ग्रुप ए में 13 में 11 छात्राएं ग्रुप बी में 13 में सात छात्राएंलाइफ रिपोर्टर, पटनाबिजली बचाने का संदेश शुक्रवार को बिहार के विभिन्न स्कूलों के 100 बच्चों ने चित्रकला के माध्यम से दिया. ऊर्जा संरक्षण पर राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता के फाइनल राउंड में तारामंडल के प्रेक्षागृह में इन सभी बच्चों ने बिजली बचाने के अनेक तरीकों से लोगों को अवगत कराया. विद्युत मंत्रालय भारत सरकार के ऊर्जा संरक्षण राष्ट्रीय अभियान 2015 के अंतर्गत एनटीपीसी, बीइइ व बिहार सरकार द्वारा ‘बिजली की कम खपत, बिल में पैसे की बचत’ थीम पर आयोजित इस प्रतियोगिता में दो ग्रुप से तीन-तीन लोगों को चुना गया. इसके बाद दोनों ग्रुप से 10-10 बच्चों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया. फर्स्ट प्राइज के लिए 20 हजार, सेकेंड के लिए 15 हजार व थर्ड स्थान पर रहने वाले को 10 हजार रुपये नगद दिये गये. वहीं संत्वाना पुरस्कार में पाने वालों को 2500 रुपये नगद दिये गये. नगद पुरस्कार पा कर बच्चों के चेहरे खिले हुए थे. पुरस्कार पाने वाले सभी बच्चों को पूर्वी क्षेत्र-1 के क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक केएस गरव्याल ने सर्टिफिकेट व नगद राशि देकर सम्मानित किया. केएस गरव्याल ने कहा कि ये नारी शक्ति को दर्शाता है. इसमें सबसे ज्यादा छात्राओं ने बाजी मारी है. इनकी प्रतिभा को सलाम करता हूं. उन्होंने कहा कि इसी कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को एनर्जी बचाने का संदेश देना है. एक-एक क्षण ऊर्जा को बचाना चाहिए. इस प्रतियोगिता के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है. एनर्जी बचा कर हम पर्यावरण को भी सुरक्षित कर सकते हैं. सभी बच्चों को ऊर्जा संरक्षण की सीख दी गयी है. मौके पर यशोधा गरव्याल, एन मधुसूदन, बीएम प्रसाद के साथ एनटीपीसी के कई अधिकारी मौजूद थे. 416 स्कूलों ने लिया था भाग प्रतियोगिता जुलाई से अक्तूबर तक चली थी. इसमें 416 स्कूलों केे 30 हजार बच्चों ने भाग लिया था. इसके बाद पांच हजार बेहतर बच्चों को सलेक्ट किया गया. इसके बाद इसमें से जजों ने 100 बेस्ट चित्रों को सलेक्ट किया. दोनों ग्रुप ए और बी से 50-50 स्टूडेंट्स को सलेक्ट होने वाले बच्चों को शुक्रवार प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए बुलाया गया था. इसमें बिहार के अलग-अलग क्षेत्रों के बच्चों ने भाग लिया. ग्रुप ए – फर्स्ट प्राइज सुहानी (डीएवी पब्लिक स्कूल शास्त्रीनगर), सेकेंड प्राइज अनुराधा कुमार (केवी आइओसी, बरौनी) व थर्ड स्थान पर निकिता सिंह (केवी कंकड़बाग पटना) ग्रु बी- फर्स्ट प्राइज पवन कुजूर (डीएवी पब्लिक स्कूल खगौल), सेकेंड प्राइज गौरव आनंद (केवी आइओसी, बरौनी) व थर्ड प्राइज आयुष कुमार वर्मा (डीएवी पब्लिक स्कूल, कैंट गया)
BREAKING NEWS
नकद पुरस्कार मिला तो खिल उठे चेहरे
नकद पुरस्कार मिला तो खिल उठे चेहरे प्रतियोगिता में छात्राओं का रहा दबदबा ग्रुप ए में 13 में 11 छात्राएं ग्रुप बी में 13 में सात छात्राएंलाइफ रिपोर्टर, पटनाबिजली बचाने का संदेश शुक्रवार को बिहार के विभिन्न स्कूलों के 100 बच्चों ने चित्रकला के माध्यम से दिया. ऊर्जा संरक्षण पर राज्य स्तरीय चित्रकला प्रतियोगिता के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement