पेंटिंग्स में दिखाया समाज का प्रतिबिंबमगध महिला कॉलेज में प्रिया रंजन ने लगायी पेटिंग प्रदर्शनीलाइफ रिपोर्टर पटनापेंटिंग बहुत कुछ कहती है. कहीं न कहीं ये भी सच है कि अपनी बातों को पेंटिंग के जरिये बयां भी किया जा सकता है. समाज का आईना, समाज की दशा एवं दिशा, लाेगों की सोच, इन सब की झलक पेंटिंग प्रदर्शनी में देखने को मिली. मगध महिला कॉलेज में शुक्रवार को दाे दिवसीय पेंटिंग प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इसमें मगध महिला कॉलेज के गणित विभाग की थर्ड इयर की छात्रा प्रिया रंजन की 50 पेंटिंग्स की प्रदर्शनी शुक्रवार को कॉलेज परिसर में लगायी गयी. इसका शीर्षक प्रतिबिंब रखा गया. इसमें प्रिया ने पेंटिंग्स के जरिये अपने मन की बात को उजागर करने की एक छोटी सी कोशिश की है.इसमें हर तरह की थीम पर आधारित पेंटिंग्स बनायी गयी हैं, जिसमें प्यार, बलिदान, त्याग, धर्म, आस्था हर एक पहलु को दिखाने की कोशिश की गयी है. हिंदु-मुसलिम एकता, गणेश पेंटिंग, महिलाओं का त्याग, कॉलेज गोइंग गर्ल्स आदि काे पेंटिंग में दिखाया गया है. सभी पेंटिंग्स की कीमत 500 रुपये से शुरू की गयी है. प्रदर्शनी के पहले दिन दो पेंटिंग बिकी. इस मौके पर मुख्य अतिथि कला एवं शिल्प महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ चंद्रभूषण श्रीवास्तव, पटना डीडी की रत्ना पुरकायस्थ, ललित कला एकेडमी के वरिष्ठ चित्रकार आनंदी बादल, कॉलेज प्राचार्या डॉ आशा सिंह मौजूद थीं. मौजूद छात्राओं ने बड़ी उत्सुकता के साथ सभी पेंटिंग्स के उद्देश्य के बारे में जानने की कोशिश की. वहीं प्रिया ने सभी पेंटिंग्स के महत्व एवं उद्देश्य के बारे में बताया. साथ ही साथ सभी छात्राओं को पेंटिंग के प्रति जागरूक भी किया. प्रिया का कहना है, मैंने मीनाकारी, कॉफी पेंटिंग, सॉफ्ट पेंटिंग, पोट पेंटिंग, ऑयल कलर, ऑयल पेस्ट आदि के इस्तेमाल से पेंटिंग्स बनायी है. करीब छह महीने के अंदर 50 पेंटिंग्स बनायीं जो कि काफी सराहनीय रहा. पेंटिंग के जरिये अपने मन की बात शेयर करती हूं. कला एवं शिल्प महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ चंद्रभूषण श्रीवास्तव ने पेंटिंग के प्रति प्रिया की रुचि काे देखते हुए काफी प्रशंसा की. वहीं उन्होंने छात्रा को आर्ट कॉलेज में फ्री ऑफ कॉस्ट प्रदर्शनी लगाने की अनुमति दी.
BREAKING NEWS
पेंटग्सिं में दिखाया समाज का प्रतिबिंब
पेंटिंग्स में दिखाया समाज का प्रतिबिंबमगध महिला कॉलेज में प्रिया रंजन ने लगायी पेटिंग प्रदर्शनीलाइफ रिपोर्टर पटनापेंटिंग बहुत कुछ कहती है. कहीं न कहीं ये भी सच है कि अपनी बातों को पेंटिंग के जरिये बयां भी किया जा सकता है. समाज का आईना, समाज की दशा एवं दिशा, लाेगों की सोच, इन सब की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement