Advertisement
घाटों को दुरुस्त करने का काम शुरू
पटना सिटी : बदहाल गंगा घाटों को छठ व दुरुस्त करने काम प्रशासन व निगम की ओर से किया जा रहा है. स्थिति यह है कि निगम की ओर से गंगा घाटों व गंगा तट आनेवाली सड़कों पर सफाई अभियान शुरू किया गया है. इधर, जिलाधिकारी द्वारा गठित वरीय उप समाहर्ता स्तर के अधिकारियों के […]
पटना सिटी : बदहाल गंगा घाटों को छठ व दुरुस्त करने काम प्रशासन व निगम की ओर से किया जा रहा है. स्थिति यह है कि निगम की ओर से गंगा घाटों व गंगा तट आनेवाली सड़कों पर सफाई अभियान शुरू किया गया है. इधर, जिलाधिकारी द्वारा गठित वरीय उप समाहर्ता स्तर के अधिकारियों के साथ टीम बनायी गयी है. गठित टीम की ओर से भी गंगा घाटों का नियमित निरीक्षण किया जा रहा है.
पटना नगर निगम सिटी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार व मुख्य सफाई निरीक्षक कृष्ण नारायण शुक्ला ने बताया कि घाटों पर जेसीबी मशीन व रोबोट मशीन से सफाई करायी जा रही है.वहीं, बुधवार को दानापुर अनुमंडल कार्यालय के सभागार में एसडीओ संजीव कुमार की अध्यक्षता में छठ पर्व को लेकर बैठक की गयी़ बैठक में एसडीओ ने गंगा घाटों को दुरुस्त करने के लिए नगर पर्षद प्रशासन को निर्देश दिया गया है़ साथ ही खतरनाक घाटों की पहचान कर बैरिकेडिंग कराने का निर्देश दिया. इसके अलावा घाटों पर लाइट की व्यवस्था करने का भी निर्देश दिया गया है़
इधर बीडीओ नीरज कुमार ने बुधवार को मोकामा प्रखंड के ग्रामीण इलाके के गंगा घाटों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद बीडीओ नीरज कुमार ने बताया कि जिन घाटों की स्थिति ठीक नहीं होगी वहां अर्घ देने की इजाजत नहीं दी जायेगी. बीडीओ ने कहा कि खतरनाक घाटों को दुरुस्त कराया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement