Advertisement
राजधानी समेत कई ट्रेनों में नो रूम
दीपावली व छठ के बाद जाना होगा मुश्किल पटना : दीपावली व छठपूजा के बाद 12 से 18 नवंबर के बीच ट्रेनों में जगह नहीं है. किसी ट्रेन में नो रूम की स्थिति है, तो किसी में वेटिंग 200 के ऊपर चल रही है. दिल्ली जानेवाली ट्रेनों में यह स्थिति सबसे ज्यादा है. खास कर […]
दीपावली व छठ के बाद जाना होगा मुश्किल
पटना : दीपावली व छठपूजा के बाद 12 से 18 नवंबर के बीच ट्रेनों में जगह नहीं है. किसी ट्रेन में नो रूम की स्थिति है, तो किसी में वेटिंग 200 के ऊपर चल रही है. दिल्ली जानेवाली ट्रेनों में यह स्थिति सबसे ज्यादा है. खास कर दीपावली व छठ के बाद लौटनेवाले यात्रियों को खासापरेशानियों का सामना करना पड़सकता है.
दीपावली के अगले दिन यानी 12 को विक्रमशिला एक्सप्रेस में नो रूम है, तो छठ बीतने के अगले दिन यानी 18 नवंबर को तो राजधानी एक्सप्रेस आदि कई ट्रेनों में नो रूम है. ऐसे में अपने काम पर लौटनेवाले यात्री को परदेश जाने की चिंता सता रही है.
दिल्ली जानेवाली ट्रेनों का हाल
– राजेंद्र नगर राजधानी एक्सप्रेस : 18 नवंबर को नो रूम
– राजेंद्र नगर संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस : 18 नवंबर को थ्री एसी में 109 व स्लीपर क्लास में 278 वेटिंग है.
– नार्थ इस्ट एक्सप्रेस : 18 नवंबर को स्लीपर में 63 व एसी में 9 वेटिंग चल रहा है.
– फरक्का एक्सप्रेस : 18 नवंबर को स्लीपर में 210 व एसी में 78 वेटिंग चल रहा है.
मुंबई की ओर जानेवाली ट्रेनों में यह है स्थिति
– मुंबई जानेवाली राजेंद्र नगर एलटीटी एक्सप्रेस के स्लीपर श्रेणी में 12 से 18 नवंबर तक 231 से 383 व थर्ड एसी में 78 से 178 तक वेटिंग है.
– भागलपुर एलटीटी एक्सप्रेस में 12 से 18 नवंबर तक थर्ड एसी व स्लीपर में नो रूम है.
– हावड़ा-मुंबई एक्सप्रेस में दीपावली बाद 14 व छठ के बाद 213 से 290 तक व थर्ड एसी में 18 नवंबर को नो रूम है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement