7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लैपटॉप चोर निकले एनएसआइटी के छात्र, सरगना समेत सात पकड़ाये

पटना : ट्रेनों व प्लेटफॉर्म पर लैपटॉप की चोरी करनेवाले बिहटा के एनएसआइटी कॉलेज के छात्र निकले. यह खुलासा उस समय हुआ, जब रेल पुलिस ने गिरोह का परदाफाश किया और सरगना समेत गिरोह के सात सदस्यों को पकड़ लिया. इन लोगों के पास से चोरी के चार लैपटॉप बरामद किये गये हैं. पकड़े गये […]

पटना : ट्रेनों व प्लेटफॉर्म पर लैपटॉप की चोरी करनेवाले बिहटा के एनएसआइटी कॉलेज के छात्र निकले. यह खुलासा उस समय हुआ, जब रेल पुलिस ने गिरोह का परदाफाश किया और सरगना समेत गिरोह के सात सदस्यों को पकड़ लिया. इन लोगों के पास से चोरी के चार लैपटॉप बरामद किये गये हैं.
पकड़े गये चोरों में जीत नारायण सिंह (पालीगंज), पंकज कुमार (पालीगंज), राहुल कुमार (दुल्हिन बाजार), चंदन राजा (नालंदा), राजीव कुमार (भगवानगंज), सागर कुमार (पालीगंज)व गुड्डु शर्मा (पटना सिटी) शामिल हैं. इनमें जीत नारायण सिंह गिरोह का सरगना है और एनएसआइटी कॉलेज बिहटा में इलेक्ट्रॉनिक्स में डिप्लोमा कर रहा है.
पकड़ा गया पंकज कुमार भी इसी कॉलेज में सिविल इंजीनियरिंग में द्वितीय वर्ष का छात्र है, जबकि राजीव कुमार मैकेनिकल इंजीनियरिंग के तृतीय वर्ष का छात्र है.यह गिरोह रेल पुलिस के लिए परेशानी का सबब बना हुआ था. हर माह रेल थानों में कम-से-कम 15 से 20 लैपटॉप चोरी की शिकायत मिलती थी. इसके बाद रेल एसपी पीएन मिश्रा ने एक विशेष टीम का गठन किया और सभी को दुलहिन बाजार, पालीगंज, भगवानगंज, नालंदा इलाकों में छापेमारी कर पकड़ने में सफलता पायी.
कैसे देते हैं घटना को अंजाम
इस गिरोह के सदस्य काफी अच्छी वेश-भूषा में ट्रेन का टिकट लेकर चलते थे और कहीं भी मौका मिलते ही लैपटॉप लेकर निकल जाते थे. इसके लिए वे लोग दोस्ती भी यात्रियों से बनाते थे और इसका फायदा उठा कर घटना को अंजाम देते थे.
टिकट होने के कारण कोई शक भी नहीं करता था और चोरी करने के बाद लैपटॉप को काफी कीमत पर अपने मित्रों तक को बेच चुके हैं. रेल एसपी पीएन मिश्रा ने बताया कि इन लोगों से और भी काफी जानकारी मिली है, जिसके आधार पर अन्य चोरी के लैपटॉप को बरामद करने के लिए छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें