पटना: सिने अभिनेता और पटना साहिब संसदीय क्षेत्र से भाजपा के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने पिछले 27 अक्तूबर को सिलसिलेवार धमाके में मरने वाले गौरीचक निवासी रामनारायण सिंह के घर जाकर उनके परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी.
पटना के गौरीचक निवासी सिंह उन छह मृतकों में से एक हैं जिनकी भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के गांधी मैदान में आयोजित हुंकार रैली को संबोधित किए जाने के पूर्व वहां हुए सिलसिलेवार धमाकों में मौत हो गयी थी.
गौरीचक सिंह के घर जाकर उनके परिजनों को सांत्वना देने के बाद सिन्हा ने कहा कि इस रैली में मरने वालों ने सुरक्षा व्यवस्था में हुई चूक का खमियाजा भुगता है. उन्होंने कहा कि पटना की rदयस्थली माने जाने वाले गांधी रैली के समय बमों का लगाया जाना अचम्भा में डालने वाली बात है और यह रैली को लेकर किए गए सुरक्षा प्रबंध में घोर लापरवाही बरतने की ओर इशारा करता है.