17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो गुटों में फायरिंग, एक जख्मी

फुलवारीशरीफ : पुरानी रंजिश में मंगलवार की सुबह फुलवारीशरीफ का नोहसा गांव गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्रा उठा. लोग अपने-अपने घरों की खिड़की दरवाजे धड़ाधड़ बंद करने लगे. दोनों गुटों के तरफ से कई राउंड गोलियां चलीं. उग्र लोगों ने श्यामबाबू सिंह की बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया. मामूली विवाद को लेकर दो गुटों में […]

फुलवारीशरीफ : पुरानी रंजिश में मंगलवार की सुबह फुलवारीशरीफ का नोहसा गांव गोलियों की तड़तड़ाहट से थर्रा उठा. लोग अपने-अपने घरों की खिड़की दरवाजे धड़ाधड़ बंद करने लगे. दोनों गुटों के तरफ से कई राउंड गोलियां चलीं. उग्र लोगों ने श्यामबाबू सिंह की बाइक को क्षतिग्रस्त कर दिया.
मामूली विवाद को लेकर दो गुटों में मारपीट के बाद हुई गोलीबारी ने हिंसक रूप अख्तियार करता इससे पहले मौके पर दल -बल के साथ पहुंचे फुलवारीशरीफ थानेदार दीवान एकराम ने हालत संभाला. हालत की गंभीरता को देखते हुए सिटी एसपी राजीव मिश्रा खगौल, जानीपुर समेत कई थानों की पुलिस के साथ पहुंचे.
पुलिस ने गांव की घेराबंदी करते हुए मौके से ही पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर थाने ले आये. पुलिस ने इरफान को भी हिरासत में थाने ले गयी, जिसे शाम में छोड़ दिया गया. पुलिस ने घटनास्थल से एक देशी कट्टा बरामद किया है. साथ ही हथियार व कारतूस की तलाशी में कुआं तक को खंगाल डाला. घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है. इस मामले में इरफान ने श्यामबाबू सिंह ,उनके पुत्र प्रमोद ,रवि, अनिल और सुनील समेत पांच को नामजद कराया है.
इस संबंध में फुलवारीशरीफ थानेदार दीवान एकराम ने बताया की नोहसा निवासी श्याम बाबू सिंह के घर के सामने रास्ता पर लगी बाइक को उसी गांव के मो इरफान ने हटाने के लिए कहा. इसी बात को लेकर इरफान और श्यामबाबू सिंह के बेटे प्रमोद में विवाद और मारपीट होने लगी, जिसमें इरफान जख्मी हो गया.
उसके हाथ में चोट लगी है. विवाद बढ़ता देख दोनों गुट के लोग आमने -सामने हो गये. दोनों गुटों के लोगों ने एक-दूसरे पर जम कर रोड़ेबाजी और पथराव किया. इस बीच तड़ातड़ गोलियां चलने लगीं. पुलिस के अनुसार श्याम बाबू सिंह को उसके पुत्र प्रमोद के साथ गिरफ्तार किया गया. तीन फरार बेटों की तलाश में छापेमारी की जा रही है. पुलिस ने मौके पर नाले से एक देसी कट्टा बरामद किया है. पुलिस ने अनुसार करीब छह से सात राउंड गोलियां चली हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें