आ गया माइक्रोसॉफ्ट स्मार्ट मिरर!आधुनिक युग में तकनीक हर दिन कुछ नया है. इसी का नतीजा है कि कंप्यूटर, मोबाइल आदि गैजेट्स मनुष्य के जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुके हैं. इन्हीं गैजेट्स में अब एक नया और आधुनिक डिवाइस आ जुड़ा है, माइक्रोसाॅफ्ट का स्मार्ट मिरर, जो आपको भविष्य की जानकारी देगा. जी हां, आपको विश्वास नहीं हो रहा होगा या आपको लग रहा होगा कि यह तो हॉलीवुड की कोई साइंटिफिक फिक्शन मूवी का हिस्सा है, लेकिन अब आपको इसे मानना होगा, चूंकि यह सच हो चुका है. आपको बता दें कि माइक्रोसॉफ्ट डवलपर इवान कोएन द्वारा यह स्मार्ट मिरर यानी आइना मात्र 20 घंटे में ही तैयार कर दिया गया. इवान की मानें तो अभी वह इस मिरर में ट्रैफिक डाटा, बसों का समय, मूवी टाइम, स्टॉक मार्केट टिकर व क्रोमकास्ट जोड़ने पर काम कर रहे हैं. इवान द्वारा जारी इस क्रिएशन के वीडियो को देख कर प्रतीत होता है कि यूएसबी माइक्रोफोन से कनेक्ट हो सकनेवाले इस मिरर को पर्सनल असिस्टेंट की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है. रैस्पबेरी पाइ चिपसेट वाले इस मिरर से आप मैप्स देखने, इमेज ढूंढ़ने, रिमाइंडर्स सेट करने व अपने घर को कंट्रोल करने का काम ले सकते हैं.
BREAKING NEWS
आ गया माइक्रोसॉफ्ट स्मार्ट मिरर!
आ गया माइक्रोसॉफ्ट स्मार्ट मिरर!आधुनिक युग में तकनीक हर दिन कुछ नया है. इसी का नतीजा है कि कंप्यूटर, मोबाइल आदि गैजेट्स मनुष्य के जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुके हैं. इन्हीं गैजेट्स में अब एक नया और आधुनिक डिवाइस आ जुड़ा है, माइक्रोसाॅफ्ट का स्मार्ट मिरर, जो आपको भविष्य की जानकारी देगा. जी हां, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement