17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निजी टाउनशिप क्षेत्र होगा विकसित

प्रभात खबर प्रोपर्टी फेयर में कमिश्नर आनंद किशोर ने कहा पटना : कमिश्नर आनंद किशोर ने शनिवार को होटल पाटलिपुत्र अशोक में प्रभात खबर की ओर से आयोजित ड्रीम होम प्रोपर्टी फेयर का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि निजी टाउनशिप एरिया का विकास करना सरकार की प्राथमिकता है. ऐसे एरिया में ड्रेनेज, […]

प्रभात खबर प्रोपर्टी फेयर में कमिश्नर आनंद किशोर ने कहा
पटना : कमिश्नर आनंद किशोर ने शनिवार को होटल पाटलिपुत्र अशोक में प्रभात खबर की ओर से आयोजित ड्रीम होम प्रोपर्टी फेयर का उद्घाटन किया. इस मौके पर उन्होंने कहा कि निजी टाउनशिप एरिया का विकास करना सरकार की प्राथमिकता है. ऐसे एरिया में ड्रेनेज, बिजली से लेकर सभी आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी, ताकि लोगों को कोई परेशानी न हो.
उन्होंने प्रोपर्टी फेयर की तारीफ करते हुए कहा कि एक ही छत के नीचे अपने सपने का आशियाना चुनने के लिए यह काफी अच्छा मंच है. प्रभात खबर का यह अच्छा प्रयास है. इससे आम लोगों को काफी फायदा मिलेगा. वे अपने बजट व पसंद के अनुरूप मकान चुन सकेंगे. उन्होंने हर स्टॉल पर जाकर जानकारी ली.
एसएसपी विकास वैभव ने कहा कि पटना विकसित हो रहा है, यह अच्छा संकेत है. यह मेगा सिटी के रूप में उभर रहा है. ऐसे आयोजन से लोगों को एक ही जगह पर कई सारे विकल्प मिल जाते हैं. उन्हें भटकना नहीं पड़ता है.
उद्घाटन के मौके पर में प्रभात खबर के बिजनेस हेड पुनीत खंडेलिया, स्थानीय संपादक पंकज मुकाती, मुख्य प्रबंधक चेतन आनंद, असर अहमद खान, सुमित रंजन, मृगनयनी, अरुण प्रताप सिंह, एचएन तिवारी, राम मुकुंद आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें