13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम नरेंद्र मोदी छुटभैये नेता की तरह कर रहे हैं भाषण : सलमान खुर्शीद

पटना : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी जिस तरह का भाषण कर रहे हैं, यह नुक्कड़ पर करनेवाले नेता की तरह है़ पीएम को समझना चाहिए की बिहार की संस्कृति व सभ्यता समृद्ध रही है़ ऐसे में पीएम जो भाषण कर रहे […]

पटना : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद ने कहा कि चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी जिस तरह का भाषण कर रहे हैं, यह नुक्कड़ पर करनेवाले नेता की तरह है़ पीएम को समझना चाहिए की बिहार की संस्कृति व सभ्यता समृद्ध रही है़ ऐसे में पीएम जो भाषण कर रहे हैं वह बिहार की सभ्यता नहीं है़ चुनाव के रूझान से स्पष्ट हो गया है कि अब यह एकतरफा हो गया है़ बिहार का भविष्य सुरक्षित हो गया है़
उन्होंने कहा कि विगत दो माह से भाजपा नेताओं का भाषण लोगों को बांटने का प्रयास किया है़ बिहार के लोगों को जंगलराज के आने की जानकारी नहीं है़ लेकिन भाजपा वाले जंगलराज लाने में लगे है़ यहां के लोगों में काफी सुझ-बुझ है जो महागंठबंधन के हितैषी के रूप में काम कर रहे है़
भाजपा नेता का यह बयान कि हार की स्थिति में पाकिस्तान में जश्न मनेगा़ यह सब बकवास है जो कुछ होगा यहीं होगा़ पीएम ने कहा था कि अच्छे दिन आनेवाले है़ं दुख की बात है कि उससे वंचित होना पड़ रहा है़ बुरे दिन की बात करे तो गंगा-जमुनी तहजीब को लेकर देश के सभी लोग इकट्ठे तो थे़
अभी तो बांटने का प्रयास हो रहा है़ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पड़ोसी देश के साथ संबंध की चर्चा करे तो इसमें खटास पड़ रहे है़ं चीन हावी हो रहा है़ केंद्र सरकार पूर्व पीएम इंदिरा गांधी, राजीव गांधी के डाक टिकट नहीं छापने की बात कर रही है़ जबकि नयी दिल्ली में दक्षिण अफ्रीका से आये नेता पूर्व पीएम जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी, राजीव गांधी की चर्चा किया़ एक सवाल के जवाब में कहा कि जाति, धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जा सकता़
संविधान सभा ने आरक्षण की जो व्यवस्था तैयार की वह पारित हुआ़ बिहार ने पिछड़े वर्ग को आरक्षण देने का काम किया़ श्री खुर्शीद ने कहा कि संवाद से समस्या का हल होता है भाषण से नही़. संवाददाता सम्मेलन में चंदन यादव, एचकेवर्मा सहित कई नेता उपस्थित थे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें