बख्तियारपुर: पटना की ओर से आ रही एक अनियंत्रित इंडिका कार ने सड़क किनारे बैठे पांच व्यक्तियों को कुचल डाला, जिससे एक की मौत मौके पर ही हो गयी. वहीं चार व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गये. बताया जाता है कि इंडिका कार सड़क से नीचे उतर आयी थी.
इस दौरान सड़क के किनारे बैठे पांच लोगों को रौंद डाला. इस घटना में बरियारपुर गांव निवासी राय जी (20) की मौत हो गयी. जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गये. आसपास के लोगों ने सभी घायलों को उपचार के लिए पीएचसी पहुंचाया .
वहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से जख्मी सुगन यादव, शिवदयाल यादव व संजीत यादव को पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. रेफर किये गये सभी व्यक्तियों की हालत काफी नाजुक बतायी जाती है. चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और कार को कब्जे में ले लिया है. वहीं सालिमपुर क्षेत्र के विधिपुर के पास एनएच 30 पर ट्रैक्टर व पीकअप वैन की सीधी टक्कर में ट्रैक्टर पर सवार छोटू मोची की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतक प्रखंड के रानीसराय का रहनेवाला था. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद दोनों शवों को उनके परिजनों को सौंप दिया.