फिल्म में दिखी स्टूडेंट्स की राजनीतिइंजीनियरिंग के स्टूडेंट्स ने बनायी कॉलेज पर फिल्मलाइफ रिपोर्टर पटनाइन दिनों कॉलेजों में आये दिन रैगिंग में सीनियर-जूनियर के बीच मार-पीट का मामला सामने आता है. इस वजह से लोग यह अंदाजा जरूर लगा सकते हैं कि कॉलेज में न सिर्फ मार-पीट होती है बल्कि राजनीति भी पूर्ण रूप से होती है. स्टूडेंट्स के बीच की राजनीति के साथ-साथ प्रेम कहानी का दृश्य आइएमए हॉल के परदे पर देखने को मिला. यहां शनिवार को बीआइटी पटना के स्टूडेंट्स द्वारा फिल्म-स्माइलिंग टियर्स-की स्क्रीनिंग आयोजित की गयी थी. यह फिल्म एक घंटा 15 मिनट की है, जिसे बीआइटी के स्टूडेंट्स ने 10 महीनों में तैयार किया है. फिल्म की शूटिंग 20 दिनों में हुई, जिसमें बीआइटी कैंपस, इको पार्क और पटना जू को दिखाया गया हैै. फिल्म में कॉलेज की लव स्टोरी और राजनीति को दिखाने का प्रयास किया गया है. इस फिल्म में कॉलेज की लाइफ स्टाइल और स्टूडेंट्स की कहानी को बखूबी दरसाया गया है. इस मौके पर मुख्य अतिथि व फिल्म समीक्षक आरएन दास, विनोद अनुपम, एसपी सिंह, तनवीर अख्तर मौजूद थे. उन्होंने बताया कि यह फिल्म सराहनीय है, क्योंकि इसे फिल्म मेकिंग के स्टूडेंट्स ने नहीं बल्कि इंजीनियरिंग के स्टूडेंट्स ने बनाया है. इन्होंने न तो एक्टिंग का कोर्स किया है और न ही फिल्म मेकिंग का, लेकिन पटना में इस फिल्म को बनाने का इनका प्रयास सफल रहा. मौके पर फिल्म के सभी मेंबर्स मौजूद थे.फिल्म में दिखी कॉलेज की राजनीतियह फिल्म बीआइटी पटना में तैयार की गयी हैै. इसके लिए स्टूडेंट्स ने कई तरह की तैयारी की थी. फिल्म के एक्टर्स से लेकर डायरेक्टर तक यहीं के स्टूडेंट्स हैं. फिल्म में मुख्य रूप से चार लोगों की कहानी है, जिसमें सीनियर-जूनियर के बीच लव स्टोरी से लेकर मार-पीट भी दिखाया गया है. फिल्म में सत्यम फर्स्ट इयर का स्टूडेंट्स रहता है और उसे सेकेंड इयर की लड़की तान्या से प्यार हो जाता है. वहीं फर्स्ट इयर की रिया को सेकेंड इयर के आदित्य के साथ प्यार हो जाता है. कॉलेज में दो कपल रहते हैं, जिनका अफेयर अपने सीनियर और जूनियर के बीच ही हो जाता है. दोनों की लव स्टोरी कई दिनों तक मजे से चलती है, लेकिन एक दिन सीनियर और जूनियर स्टूडेंट्स के बीच लड़ाई हो जाती है. ऐसे में सीनियर्स सभी जूनियर्स से बात न करने की ठान लेते हैं. इस वजह से दोनों कपल को परेशानी होती है. शुरू में दोनों किसी की बात नहीं मानते , लेकिन बाकी स्टूडेंट्स की राजनीति में आ कर उन्हें अलग होना पड़ता हैै. कॉलेज में दंगा हो जाता हैै. ऐसे में सत्यम और आदित्य भी एक-दूसरे के जान के दुश्मन हो जाते हैैं, लेकिन अंत में पता चलता है कि यह मारपीट एक राजनीति के तहत हुई है, ताकि सत्यम और आदित्य को कॉलेज से निकाल दिया जाये. फिल्म में कई तरह के उतार-चढ़ाव को दिखाया गया है. वहीं मनोरंजन भरपूर रखने के लिए बैकग्राउंड सॉन्ग भी लोगों को बांधे हुए था. साथ ही इसके दमदार डायलॉग्स ने लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया. फिल्म में म्यूजिक, एडिटिंग और कैमरा एंगल की थोड़ी कमी दिखी, लेकिन यह स्टूडेंट्स का पहला प्रयास है. इसलिए थोड़ी कमी रहने के बावजूद भी इस फिल्म ने दर्शकों का दिल जीत लिया. पूरी फिल्म देख कर ही सभी दर्शक अपने जगह से हटे. फिल्म के डायरेक्टर- सीमांत प्रधानप्रोड्यूसर -सुुनील कुमार गुप्ताअसिस्टेंट डायरेक्टर- किशन झुनझुनवालाकास्टमोहित राजअंकिता रॉयनवनीत शानूवर्तिका प्रवीर सत्यमसीमांत प्रधानस्नेहा कुमारीप्रकृति साहू
BREAKING NEWS
फल्मि में दिखी स्टूडेंट्स की राजनीति
फिल्म में दिखी स्टूडेंट्स की राजनीतिइंजीनियरिंग के स्टूडेंट्स ने बनायी कॉलेज पर फिल्मलाइफ रिपोर्टर पटनाइन दिनों कॉलेजों में आये दिन रैगिंग में सीनियर-जूनियर के बीच मार-पीट का मामला सामने आता है. इस वजह से लोग यह अंदाजा जरूर लगा सकते हैं कि कॉलेज में न सिर्फ मार-पीट होती है बल्कि राजनीति भी पूर्ण रूप से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement