रोशनी के साथ खुशबू भी फैले तो कैसा होइस दीवाली रंग-बिरंगे और खुशबूदार कैंडिल्स से बिखेरिये रोशनीबाजार में कैंडल्स की एक से बढ़ कर एक रेंज मौजूदलाइफ रिपोर्टर @ पटनाघर को खूबसूरत बनाने के लिए हम वह सब करना चाहते हैं, जिससे हमारा घर सुंदर दिखे. हाथ से बनी छोटी-सी चीज भी घर की सुंदरता को बढ़ा देती है. यदि आप घर को दीपावली पर सुंदर डेकोराटिव कैंडल्स से सजाना चाहते हैं, तो आप मार्केट से सुंदर-सुंदर कैंडल खरीद कर अपने घर को सजा सकते हैं. ये ज्यादा महंगे भी नहीं होते और देखने में बहुत आकर्षक लगते हैं.दीपावली को लेकर बाजार में अभी से ही डिजाइनर कैंडल्स दिखने लगे हैं. बाजार पर यदि नजर डालें तो फ्लोटिंग कैंडिल, जेल, डीप, चेक्स, फ्रेगरेंस, भरोमायुक्त कैंडल फलेवर कैंडल, टी लाइट कैंडल, लुभिनारिया कैंडल टेपल और शोटिव जेल कैंडल की काफी डिमांड है.किनारियों से सजी कैंडल्स पिलर, विटेव्स और फ्लीटर्स आदि शेप में 100 रुपये से 800 रुपये तक में मिल रहे हैं. इनमें कुछ कैंडल्स ऐसी भी हैं, जो 20 घंटे जलती हैं.कैंडल डेकोरेशन :सेंटेड कैंडल : त्योहार और किसी खास पार्टी फंक्शन पर सेंटेड कैंडल का ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है. यह धीमी रोशनी के साथ माहौल को अपने खुशबू से खुशनुमा बना देता है.फ्लोटिंग कैंडल : यह कैंडल आकार में छोटा होता है. इसे इस तरह से तैयार किया जाता है कि यह पानी पर तैरती रहे. इसे आप टेबुल पर सजा सकते हैं. एक बड़ी-सी थाली में रंग-बिरंगे फूलों को बिखेर कर उसमें फ्लाेटिंग कैंडल डाल दें. यह कैंडल तैरती रहेगी.पिलर कैंडल : अंडाकार, चौकोर आकार में मिलनेवाली यह कैंडल साधारण कैंडल के मुकाबले चौड़ी होती है. इस तरह की कैंडल में कुछ डिजायंस भी बनी होती हैं.खुशबू वाली कैंडल : साधारण वैक्स कैंडल की जगह अब जैल कैंडल फलोटिंग कैंडल, अरोमा कैंडल बहुत अलग-अलग सुंदर डिजाइंस में उपलब्ध हैं.जैल कैंडल : सिंथेटिक हाइड्रोकार्बन से बनी यह कैंडल पारदर्शी होती है. टेडी बियर, गुलाब, सूर्यमुखी, जैसमीन के आकार में यह कैंडल भी लोगों को बहुत पसंद आ रही है. इस बार कलश सेप्ड कैंडल भी लोगों को काफी पसंद आ रही है, जिसमें बहुत सारे अलग-अलग फलेवर्स मिल रहे हैं. इनमें स्ट्राॅबेरी, अरोमा सेंटेड, जासमीन और गुलाब आदि शामिल हैं.हमारे यहां दीपावली में कैंडल्स की बहुत ज्यादा डिमांड रहती है. इसलिए हमलोगों ने अभी से ही स्टॉक मंगवा लिया है. लोगों को सेंटेड और हर्बल कैंडल ज्यादा पसंद आते हैं.रमेश कुमार, विक्रेता, मौर्या लोकडिजाइनर कैंडल्स की डिमांड बहुत ज्यादा है. लोगों को हर बार कुछ नया और अलग डिजायंस चाहिए. इसको ध्यान में रखते हुए इस बार बहुत सारे एक्सपेरिमेंट किये गये हैं.आर्यन, विक्रेता, चूड़ी मार्केटऑनलाइन भी खरीद सकते हैं कैंडल्स (रुपये में)अमेजन : 370 से 1800सापक्लूज : 129 से 799मीबेलकार्ट : 129 से 799सॉपलाइक : 320 से 1100फिलपकार्ट : 599 से 2500 (40 % ऑफ)अमेजन : 440 से 1800 (63 % ऑफ)आस्कमी बाजार : 250 से 1300 (40 % ऑफ)जबौंग : 230 से 1680 (20-30 % ऑफ)
BREAKING NEWS
रोशनी के साथ खुशबू भी फैले तो कैसा हो
रोशनी के साथ खुशबू भी फैले तो कैसा होइस दीवाली रंग-बिरंगे और खुशबूदार कैंडिल्स से बिखेरिये रोशनीबाजार में कैंडल्स की एक से बढ़ कर एक रेंज मौजूदलाइफ रिपोर्टर @ पटनाघर को खूबसूरत बनाने के लिए हम वह सब करना चाहते हैं, जिससे हमारा घर सुंदर दिखे. हाथ से बनी छोटी-सी चीज भी घर की सुंदरता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement