7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हादसे मे प्रेमी की मौत प्रेमिका जख्मी

हादसे मे प्रेमी की मौत प्रेमिका जख्मीमसौढ़ी़पुनपुन थाना क्षेत्र के बेलोटी खंधा के समीप शुक्रवार की शाम कुएं मे गिरने से युवक की मौतहो गयी, जबकि उसके साथ बाइक पर बैठी युवती जख्मी हो गयी़ दोनों प्रेमी युगल थे़ मिली जानकारी के मुताबिक कादिरगंज थाना निवासी युवती और फुलवारीशरीफ निवासी युवक का प्रेम प्रसंग कई […]

हादसे मे प्रेमी की मौत प्रेमिका जख्मीमसौढ़ी़पुनपुन थाना क्षेत्र के बेलोटी खंधा के समीप शुक्रवार की शाम कुएं मे गिरने से युवक की मौतहो गयी, जबकि उसके साथ बाइक पर बैठी युवती जख्मी हो गयी़ दोनों प्रेमी युगल थे़ मिली जानकारी के मुताबिक कादिरगंज थाना निवासी युवती और फुलवारीशरीफ निवासी युवक का प्रेम प्रसंग कई दिनों से चल रहा था़ शुक्रवार को दोनों ने एक- दूसरे से मिलने की इच्छा जाहिर की़ इसके बाद युवक मसौढ़ी बाजार चला आया़ जहां दोनों मिलने के बाद पुनपुन की तरफ घूमने निकल गये ़ इसी दौरान यह हादसा हो गया़ कुएं किसी तरह युवती तो निकल आयी, लेकिन प्रेमी को नहीं देख वह रोने–चिल्लाने लगी़ शोर सुन कर ग्रामीण आ गये और पुलिस को सूचना दी़ पुलिस के पहुंचने पर कुएं से युवक का शव का निकाला गया़ युवक की पहचान को-ऑपरेटिव कॉलोनी, फुलवारीशरीफ निवासी के रूप में की गयी है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें