21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

त्यौहारों के मौसम में खास ऑफर दे रहा गृह वाटिका होम्स

त्यौहारों के मौसम में खास ऑफर दे रहा गृह वाटिका होम्सत्यौहारी सीजन में बुकिंग पर मिल रहा है खास ऑफरमहिला सशक्तिकरण को भी दे रहा है बढ़ावालाइफ रिपोर्टर पटनात्यौहार का मौसम हो और अगर आप अपने लिए एक खास आशियाना तलाश रहे हैं तो अाप बेधड़क गृह वाटिका होम्स के पास आ सकते हैं और […]

त्यौहारों के मौसम में खास ऑफर दे रहा गृह वाटिका होम्सत्यौहारी सीजन में बुकिंग पर मिल रहा है खास ऑफरमहिला सशक्तिकरण को भी दे रहा है बढ़ावालाइफ रिपोर्टर पटनात्यौहार का मौसम हो और अगर आप अपने लिए एक खास आशियाना तलाश रहे हैं तो अाप बेधड़क गृह वाटिका होम्स के पास आ सकते हैं और अपनी परेशानी को दूर कर सकते हैं. क्योंकि इस मौसम में गृह वाटिका होम्स एक से बढ़कर एक खास ऑफर दे रहा है. इससे पहले गृह वाटिका होम्स के ऑफिस के पास आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोगों ने एक से बढ़कर एक हिंदी गानों को आनंद उठाया. सायोनारा सायोनारा, तुझ संग प्रीत लगायी सजना जैसे कई और गानों का लोगों ने खूब आनंद उठाया.बुकिंग पर मिल रहा खास ऑफरगृह वाटिका के सीएमडी रंजीत कुमार झा ने बताया कि सीजन में गृह वाटिका होम्स हर बुकिंग पर सोने का सिक्का गिफ्ट के रूप में दे रहा है. इसके अलावा समाज में विशिष्ट पहचान रखने वाले श्रेणी के लोगों के लिए बुकिंग में छह से दस प्रतिशत तक की छूट दे रहा है. गृह वाटिका ने इसके अलावा महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए भी खास पहल कर रहा है. इसके लिए वह महिलाओं के नाम पर बुकिंग के नाम पर 51 हजार रूपये की छूट दे रहा है. इन सारे ऑफरों का लाभ बीस अक्तूबर से 11 नवंबर तक की बुकिंग में उठा सकते हैं.कई जगह पर चल रहे हैं प्रोजेक्टसीएमडी रंजीत झा और एमडी अनिता तिवारी ने बताया कि पटना में राज टावर, अानंदपुरी, पटना एयरपोर्ट, मीठापुर, गोला रोड समेत कुल 13 जगहों पर प्रोजेक्ट चल रहा है. इसके अलावा बनारस, लखनऊ, मुजफ्फरपुर और मुंबई में भी प्रोजेक्ट चल रहा है. इसमें 1.50 बीएचके से लेकर चार बीएचके तक के फ्लैट उपलब्ध है. जिनकी कीमत नौ लाख रूपये से लेकर 1.64 लाख तक के फ्लैट उपलब्ध हैं. जिसमें फ्लैट, डुप्लेक्स, बंगलो आदि शामिल हैं.उपहार जीतने के लिए whatsapp करें इस फॉर्मेट में customer name #shop no#bill no# इस नंबर पर 8228089900जैसे यदि आपके दुकान का नंबर 113 है और आपका नाम मोहन कुमार है और बिल नंबर 1234 हे तो आपका whatsapp होगा – mohankumar#113#1234# या एसएमएस करें इस फॉर्मेट में pksf< space > दुकान का नंबर < space > ग्राहक का नाम भेज दें 5676774जैसे – यदि आपके दुकान का नंबर 113 है और अापका नाम मोहन कुमार और बिल 1234 है तो आपका एसएमएस होगा pksf 113 mohan kumar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें