14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं हुआ स्कूलों में क्रियेटिव वर्क, नोटिस भेजेगा सीबीएसइ

नहीं हुआ स्कूलों में क्रियेटिव वर्क, नोटिस भेजेगा सीबीएसइ – पाटलिपुत्र सहोदया की ओर से स्कूलों को भेजा जायेगा नोटिस संवाददाता, पटनास्कूलों में एकेडमिक क्लास तो चल रहा है, लेकिन क्रियेटिव वर्क नहीं हो रहा है. स्टूडेंट्स को पढ़ाई संबंधित जानकारी तो दी जा रही है, लेकिन इवेंट के नाम पर कुछ नहीं हो पा […]

नहीं हुआ स्कूलों में क्रियेटिव वर्क, नोटिस भेजेगा सीबीएसइ – पाटलिपुत्र सहोदया की ओर से स्कूलों को भेजा जायेगा नोटिस संवाददाता, पटनास्कूलों में एकेडमिक क्लास तो चल रहा है, लेकिन क्रियेटिव वर्क नहीं हो रहा है. स्टूडेंट्स को पढ़ाई संबंधित जानकारी तो दी जा रही है, लेकिन इवेंट के नाम पर कुछ नहीं हो पा रहा है. ऐसे में फिर एक बार स्कूल फाॅर्मेटिव असेसमेंट करने में खानापूर्ति करेगी. फाॅर्मेटिव असेसमेंट के नाम पर एवरेज मार्किंग करेगी. ज्ञात हो कि पटना में पिछले तीन महीने से स्कूलों में क्रियेटिव वर्क नहीं किया गया है. अब सीबीएसइ उन स्कूलों को नोटिस भेजने की तैयारी कर रहा है. जिन स्कूलों ने सहोदया के इवेंट से खुद को अलग रखा है. हर महीने तीन से चार क्रियेटिव वर्क हो स्कूल में सीबीएसइ के सीसीइ (कंटीन्यूअस एंड कंप्रीहेंसिव इवैल्यूएशन) नियम के अनुसार स्टूडेंट में ओवर ऑल डेवलमेंट के लिए स्कूलों में अधिक से अधिक क्रियेटिव वर्क करना है. इसको लेकर सीबीएसइ ने फार्मेटिव असेसमेंट की शुरुआत किया. साल भर में चार फार्मेटिव असेसमेंट (एफए) लिया जायेगा. एफए-वन, एफए-टू, एफए-थ्री और एफए-फोर(अब एफए-फोर के बदले पीएसए लिया जाता है) लिया जाता है. 20 मार्क्स के फार्मेटिव असेसमेंट में स्टूडेंट को क्रियेटिव वर्क पर मार्क्स मिलता है. 2015 में सहोदया को दी गयी जिम्मेवारी स्कूलों में क्रियेटिव वर्क का सही से पालन हो, इसको लेकर सीबीएसइ ने हर जोन के सहोदया कांप्लेक्स को इसकी जिम्मेवारी दी थी. पाटलिपुत्र सहोदया को पटना के स्कूलों में इवेंट करने की जिम्मेवारी दी गयी थी. इसमें इंटर स्कूल कांपिटशन के अलावा इंट्रा स्कूल कांपिटशन और क्लास वाइज कांपिटिशन भी शामिल था. सेशन के शुरुआत में तो स्कूलों में कुछ इवेंट सहोदया के सहयोग से किया गया, लेकिन बाद में यह नहीं हो पाया. पिछले चार महीनों से कोई भी कार्यक्रम पाटलिपुत्र सहोदया की ओर से नहीं किया गया है. स्कूलों की लिस्ट भेजेगा सहोदया अब पाटलिपुत्र सहोदया की ओर से सीबीएसइ को उन स्कूलों की लिस्ट भेजी जायेगी, जो स्कूल पाटलिपुत्र सहोदया के इवेंट में शामिल नहीं हुए. सीबीएसइ ने तमाम सहोदया कांप्लेक्स से ऐसे स्कूलों की लिस्ट मांगी है. जिन स्कूलों की लिस्ट बोर्ड के पास जायेगी, उन स्कूलों के फार्मेटिव असेसमेंट की जांच सीबीएसइ अपने स्तर से करेगा. कोटकई महीनों से सहोदया का कोई भी कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जा सका है. लेकिन अब जल्द ही हम कुछ इवेंट करेगे. कई स्कूलों ने सहोदया को सहयोग नहीं दिया है. ऐसे में उन स्कूलों की जानकारी भी सीबीएसइ को दिया जायेगा. सीबी सिंह, सचिव, पाटलिपुत्र सहोदया \\\\B

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें