Advertisement
शराब पीने से रोका, तो दारोगा ने दुकानदार को पीटा
पटना : चाणक्या लॉ यूनिवर्सिटी के सामने एक होटल में शराब के नशे में सब इंस्पेक्टर रामजी प्रसाद ने जम कर हंगामा किया. नशे की हालत में ही वह गुरुवार की शाम छह बजे होटल में पहुंचा था. उसने होटल मालिक विजय से कुछ खाने का ऑर्डर किया और शराब पीने बैठ गया. होटल मालिक […]
पटना : चाणक्या लॉ यूनिवर्सिटी के सामने एक होटल में शराब के नशे में सब इंस्पेक्टर रामजी प्रसाद ने जम कर हंगामा किया. नशे की हालत में ही वह गुरुवार की शाम छह बजे होटल में पहुंचा था. उसने होटल मालिक विजय से कुछ खाने का ऑर्डर किया और शराब पीने बैठ गया. होटल मालिक ने उसे होटल में शराब पीने से मना किया, तो वह भड़क गये.
उसने होटल मालिक की पिटाई कर दी. इस पर किसी ने मीडियावालों को जानकारी दे दी. तब वहां पहुंचे मीडियाकर्मियों भी वह उलझ गया. सूचना पर जक्कनपुर थाने की पुलिस वहां पहुंची, तब तक वह निकल चुका था. आरोपित दारोगा रामजी प्रसाद एसकेपुरी थाने में तैनात हैं. एसएसपी ने कहा कि होटल मालिक से सब इंस्पेक्टर ने मारपीट की है. जक्कनपुर थाने से रिपोर्ट मांगी गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement