14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चौथा चरण : एनडीए और महागंठबंधन दोनों के लिए चुनौतीपूर्ण

महागंठबंधन : जदयू के 21, राजद के 26 व कांग्रेस के आठ प्रत्याशी एनडीए : भाजपा 42 , लोजपा पांच, रालोसपा व हम चार-चार सीटों पर लड़ रही पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में सात जिलों के 55 विधानसभा क्षेत्रों में एक नवंबर को मतदान होना है. इसके लिए शुक्र वार की […]

महागंठबंधन : जदयू के 21, राजद के 26 व कांग्रेस के आठ प्रत्याशी
एनडीए : भाजपा 42 , लोजपा पांच, रालोसपा व हम चार-चार सीटों पर लड़ रही
पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के चौथे चरण में सात जिलों के 55 विधानसभा क्षेत्रों में एक नवंबर को मतदान होना है. इसके लिए शुक्र वार की शाम चुनाव प्रचार का शोर थम जायेगा. चौथे चरण में जदयू के साथ-साथ भाजपा की प्रतिष्ठा भी दावं पर है.
55 में से जहां 26 भाजपा की सीटिंग सीटें हैं, वहीं जदयू की 24 सीटिंग सीटें हैं. तीन सीटों पर निर्दलीय प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की थी, जबकि दो सीट राजद के खाते में गयी थी. इस बार के चुनाव में बिहार के सरकार के तीन मंत्री बाजपट्टी से रंजू गीता, बोचहां से रमई राम और कुढ़नी से मनोज कुमार सिंह मुकाबले में फंसे हैं. पीपरा सीट से मंत्री अवधेश प्रसाद कुशवाहा को टिकट दिया गया था, लेकिन एक स्टिंग ऑपरेशन में रिश्वत लेते दिखाये जाने के बाद उन्हें मंत्री पद के साथ-साथ उम्मीदवारी से भी हाथ धोना पड़ा. उनकी जगह कृष्णचंद चुनाव लड़ रहे हैं.
चौथे चरण में महागंठबंधन की ओर से जदयू ने 21, राजद ने 26 और कांग्रेस ने आठ सीटों पर प्रत्याशी उतारा है. वहीं एनडीए में भाजपा ने 42 सीट पर, लोजपा ने पांच, रालोसपा ने चार और हम ने चार सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. वाम दलों ने भी 55 में से 21 पर भाकपा, 18 पर भाकपा माले, नौ पर माकपा, दो पर एसयूसीआइ, तीन पर फॉरवर्ड ब्लॉक और दो सीट पर आरएसपी ने अपने उम्मीदवार उतारे हैं.
इस चरण में जदयू को अपने उन बागियों से भी चुनौती मिलेगी जो दूसरे दलों के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. इनमें मीनापुर से वर्तमान विधायक दिनेश प्रसाद कुशवाहा के बेटे, साहेबगंज से सीटिंग विधायक राजू कुमार सिंह भाजपा के टिकट पर और कांटी से हम के टिकट पर सीटिंग विधायक अजित कुमार चुनाव लड़ रहे हैं. ऐसे में इन सीटों पर चुनावी मुकाबला दिलचस्प होगा. समाजवादी पार्टी से महागंठबंधन और एनडीए को कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद दिख रही है.
वाल्मीकिनगर सीट से सीटिंग विधायक राजेश कुमार सिंह, रु न्नीसैदपुर से सीटिंग विधायक गुड्डी देवी, चिरैया से पूर्व विधायक अवनीश कुमार सिंह समाजवादी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. इस चुनाव में सुरसंड से हम के टिकट पर पूर्व मंत्री शाहिद अली खान, हथुआ से पूर्व मंत्री महाचंद्र प्रसाद सिंह हम के टिकट पर, शिवहर सीट से हम के टिकट पर लवली आनंद, भाजपा के टिकट पर लौरिया से निर्दलीय विधायक व पूर्व मंत्री विनय बिहारी और ढाका से निर्दलीय विधायक पवन जायसवाल भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं.
दूसरी चरफ, मुजफ्फरपुर जिले की बोचहा सीट पर लोजपा ने अंतिम समय में प्रत्याशी बदल कर मुकाबला को त्रिकोणीय बना दिया है. यहां पहले बेबी कुमारी को लोजपा प्रत्याशी बनाया गया था. बाद में लोजपा ने राम विलास पासवान के दामाद को यहां से उतारा. बेबी कुमारी चुनाव मैदान से हटने की बजाये निर्दलीय खड़ी हैं.
चौथे चरण में जिन 55 सीटों पर मतदान होना है, पिछले विधानसभा चुनाव में उनमें से 26 सीटों पर भाजपा और 24 सीटों पर जद यू ने जीत दर्ज की थी. सिर्फ दो सीटें राजद को मिली थीं. इस लिहाज से दोनों महागंठबंधनों के बड़े दलों भाजपा और जद यू के लिए चौथा राजनीतिक रूप से चुनौतीपूर्ण होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें