10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झलकियां, दीघा विधानसभा क्षेत्र

झलकियां, दीघा विधानसभा क्षेत्र रैंप नहीं, हुई परेशानी दीघा विधान सभा क्षेत्र के शास्त्रीगनर स्थित किड्स गार्डेंन स्कूल में बने बूथ नंबर 264 में नि: शक्तों के लिए रैंप नहीं होने से परेशानी हुई. नि:शक्त कमला कुमारी व्हील चेयर के सहारे अपने बेटे प्रत्युष के साथ वोट देने पहुंची. जहां केंद्र पर रैंप की व्यवस्था […]

झलकियां, दीघा विधानसभा क्षेत्र रैंप नहीं, हुई परेशानी दीघा विधान सभा क्षेत्र के शास्त्रीगनर स्थित किड्स गार्डेंन स्कूल में बने बूथ नंबर 264 में नि: शक्तों के लिए रैंप नहीं होने से परेशानी हुई. नि:शक्त कमला कुमारी व्हील चेयर के सहारे अपने बेटे प्रत्युष के साथ वोट देने पहुंची. जहां केंद्र पर रैंप की व्यवस्था नहीं होने से उन्हें जवानों की मदद लेनी पड़ी. कमला कुमारी ने बताया कि रैंप के नहीं होने से परेशानी हुई, लेकिन वोट देने के लिए यह कष्ट बड़ा नहीं था. (फोटो भी है) ट्राइसाइकिल से पहुंचे श्रवण, जज्बा दीघा विधान सभा क्षेत्र के रामजीचक स्थित बूथ नंबर 181 में विकलांग श्रवण कुमार ट्राइसाइकिल पर ही वोट देने पहुंचे. वे काफी लंबी दूरी तय कर बूथ पर पहुंचे. वोट देकर बाहर निकलते वक्त उनका उत्साह देखते हुए बन रहा था. लोकतंत्र के इस त्योहार में उनका जज्बा मिसाल पेश कर रहा था. सबा-फरहा ने भी दिया वोट सिर से जुड़ी दोनो जुड़वा बहनें सबा और फरहा भी मदरसा इसलामिया समनपुरा बुथ नंबर 89 में वोट देने पहुंची. वहां भी दोनों बहनें भाई तमन्ना के साथ वोट दी. वोट देकर निकलने के बाद जुड़वां बहनों ने मीडिया से बातचीत भी की. उनके लिए भी प्रशासन की ओर से कोई व्यवस्था नहीं होने से परेशानियां उठानी पड़ी. परची नहीं मिलने से हुए परेशानवहीं, दीघा विधान सभा क्षेत्र के कई बूथों पर बीएलओ द्वारा वोटर परची नहीं पहुंचाये जाने से परेशानी झेलनी पड़ी. अल्पसंख्यक ईसाई कल्याण संघ के सचिव एस के लारेंस ने बताया कि परचाी नहीं होने से कई इसाई समुदाय के लोग वोट नहीं दे पायें. वहीं, आशियाना नगर फेज एक के बूथ नंबर 66 पर भी मुकेश चंद्र राय और विभा राय सहित कई मतदाता बगैर परची घूमते नजर आये.ऑटो रहता तो नहीं होती परेशानीशास्त्री नगर के कई मतदाता ऑटो नहीं रहने की वजह परेशान हुए. उनके घर से बूथ की दूरी करीब ढ़ाई किमी थी. ऐसे मतदाताओं का कहना था कि अगर ऑटो चलते तो वे लोग जाकर वोट दे सकते थे.इ मशीनबा खाली देखेला हैदीघा के कई बूथों पर वीवीपैट मशीन आश्चर्य का केंद्र रहा. वोट गिराने के बाद एक महिला ने परची पर पार्टी का निशान देखा और परची लेने की कोशिश की. जब परची बाहर नहीं निकली तो उसने पूछा कि-परचिया नहीं मिलतै का. तो पीठासीन पदाधिकारी ने जवाब दिया. इ परची खाली देखेला है. मिलतै नै.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें