बख्तियारपुर/ मोकामा: ट्रेन में सीट को लेकर हुए विवाद में लंपट किस्म के कुछ युवकों द्वारा दानापुर-साहेबगंज इंटरसिटी पर पथराव किया गया.
जानकारी के मुताबिक दानापुर-साहेबगंज इंटरसिटी के बख्तियारपुर पहुंचते ही एसी बोगी में कुछ उद्दंड किस्म के युवक घुस गये तथा सीट की खातिर ट्रेन में सफर कर रहे पटना के शिवपुरी में रहनेवाले राजीव कुमार से उलझ पड़े. ट्रेन के बाढ़ पहुंचने के बाद उनके द्वारा पथराव करने से यात्रियों में अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी. बाद में राजीव कुमार ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध राजकीय रेल थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
यात्रियों के साथ मारपीट
मोकामा. दानापुर-साहेबगंज इंटरसिटी में सीट पर बैठने को लेकर दो गुटों में जम कर मारपीट की घटना के बाद मोकामा स्टेशन पर 20 मिनट तक ट्रेन खड़ी रही. रेल थानाध्यक्ष मदन कुमार ने बताया कि घायल यात्री का बयान लेकर आगे की कार्रवाई के लिए बाढ़ भेज दिया गया है. इंटरसिटी में बख्तियारपुर में छात्रों का समूह सवार हो गया तथा ट्रेन खुलने के बाद सीट पर बैठने को लेकर मारपीट की गयी. छात्रों द्वारा मारपीट किये जाने से एसी बोगी के आरक्षित यात्री डर गये थे. काफी देर तक यात्रियों में अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही. बाद में रेल पुलिस के अधिकारियों ने यात्रियों को समझा – बुझा कर शांत कराया.