Advertisement
700 कंपनी फोर्स, ड्रोन व मोटरबोट से निगरानी
पटना : तीसरे चरण के चुनाव में सुरक्षा के सख्त बंदोबस्त किये गये हैं. इस दौरान छह जिलों सारण, वैशाली, नालंदा, पटना, भोजपुर और बक्सर की 50 विधानसभा सीटों पर मतदान होने वाला है. नालंदा जिला को छोड़ कर अन्य सभी पांच जिलों में काफी बड़ा दियारा क्षेत्र है, जहां सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखना सबसे […]
पटना : तीसरे चरण के चुनाव में सुरक्षा के सख्त बंदोबस्त किये गये हैं. इस दौरान छह जिलों सारण, वैशाली, नालंदा, पटना, भोजपुर और बक्सर की 50 विधानसभा सीटों पर मतदान होने वाला है.
नालंदा जिला को छोड़ कर अन्य सभी पांच जिलों में काफी बड़ा दियारा क्षेत्र है, जहां सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखना सबसे बड़ी चुनौती है. इसके मद्देनजर पुलिस महकमे ने बड़े स्तर पर तैयारी की है. सभी 50 विधानसभा सीटों पर शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए करीब 700 कंपनी केंद्रीय सुरक्षा बल तैनात किये गये हैं. इसके अलावा आसपास के जिन जिलों में चुनाव नहीं होने हैं, वहां भी सुरक्षा बलों की कंपनी कुछ संख्या में तैनात रखी गयी है, ताकि किसी तरह के उपद्रवी या असामाजिक तत्व कोई गड़बड़ी न कर सकें.
तीसरे चरण के दौरान वैशाली, सारण, पटना, भोजपुर क्षेत्र में काफी बड़ा दियारा क्षेत्र है. सभी बूथ पर केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान तैनात रहेंगे. इन इलाकों में चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिए खासतौर से बीएमपी के घुड़सवार दस्ता को लगाया गया है.
नदी किनारे या बालू-मिट्टी वाले इलाकों में घुड़सवार दस्तों के सहारे चौकसी बरतने में काफी मदद मिलेगी. इसके अलावा टाल क्षेत्र के खराब या संकीर्ण रास्तों पर चलने के लिए मोटरसाइकिल की मदद से पुलिस बल चौकसी करेंगे. नदी से सटे इलाकों में मौजूद बूथों की निगरानी के लिए मोटर बोट के अलावा बड़ी संख्या में देसी नाव भी तैयार कर ली गयी है.
जहां मतदान होना है, वहां की नदियों में नौका से गश्त होगी. आसपास के इलाकों में एसडीआरएफ (स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स) के जवान और अनुभवी गोताखोरों को भी बड़ी संख्या में तैनात किया गया है. इनकी मदद से किसी मुठभेड़ की स्थिति में अगर कोई दुर्घटना होती या नाव डूबता है, तो इस स्थिति में ट्रेंड गोताखोरों की मदद ली जायेगी.
इसके अलावा दियारा इलाकों में दूर-दराज के बूथों पर चौकसी करने के लिए ड्रोन की खासतौर से मदद ली जायेगी. पिछले चरण के चुनावों की तरह इस बार भी हेलीकॉप्टर की मदद ली जायेगी. चुनाव के दौरान किसी स्थिति से निपटने के लिए तमाम तरह के बंदोबस्त किये गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement