मोबाइल सायंस म्यूजियम मना रहा अपनी 50वीं सालगिरहसंवाददाता, पटनामोबाइल सायंस म्यूजियम शहरों से लेकर कस्बों तक बच्चों के बीच पहुंच बना रहा है. उन्हें सायंस के कारनामों से अवगत करा रहा है. दूरदराज के गांवों में जाकर सायंस की छोटी-बड़ी जानाकरियां बच्चों तक पहुंचा रहा है. श्रीकृष्ण सायंस सेंटर की ओर से संचालित मोबाइल सायंस म्यूजियम अपना 50वां सालगिरह मना रहा है. इसकी तैयारी में अभी से सायंस सेंटर जुट गया है. इसे जिलों से मंगाया जा रहा है. ताकि इसकी सजावट की जा सकें. ये सजावट केवल बिहार के सायंस सेंटर की ओर से नहीं की जा रही है, बल्कि देश भर में संचालित 27 सायंस सेंटरों में इसकी तैयारी है. ये सभी बसें दीवाली बाद कोलकाता पहुंचेगी. कोलकाता नरेंद्र पुर रामकृष्ण मिशन में अायोजित जयंती सामारोह में सभी बसों का कारवां एक साथ निकाला जायेगा. यहीं से मोबाइल म्यूजियम की शुरूआत हुई थी.सायंस सिटी कोलकाता में लगेगा एक्जीबिशन : नेशनल काउंसिल सायंस म्यूजियम की ओर से देश भर के सायंस सेंटर में संचालित मोबाइल म्यूजियम का सालगिरह मनाया जा रहा है. इसमें देश भर में संचालित 27 मोबाइल सायंस म्यूजियम बसें कोलकाता भेजी जायेगी. सायंस सेंटर के निदेशक प्रदीप्तो मुखोप्ध्याय ने बताया कि सायंस सिटी कोलकाता में 17 से 20 नवंबर तक मोबाइल सायंस एक्जीबिशन लगाया जायेगा. वर्ष 1965 में सितंबर में मोबाइल म्यूजियम की स्थापना की गयी थी. इस वर्ष 50वां वर्ष मनाया जा रहा है. दो-तीन दिनों में बस कोलकाता के लिए रवाना होगी. इसके लिए जिलों से मंगाया गया है. इसकी साफ-सफाई के बाद से भेजा जायेगा.
BREAKING NEWS
मोबाइल सायंस म्यूजियम मना रहा अपनी 50वीं सालगिरह
मोबाइल सायंस म्यूजियम मना रहा अपनी 50वीं सालगिरहसंवाददाता, पटनामोबाइल सायंस म्यूजियम शहरों से लेकर कस्बों तक बच्चों के बीच पहुंच बना रहा है. उन्हें सायंस के कारनामों से अवगत करा रहा है. दूरदराज के गांवों में जाकर सायंस की छोटी-बड़ी जानाकरियां बच्चों तक पहुंचा रहा है. श्रीकृष्ण सायंस सेंटर की ओर से संचालित मोबाइल सायंस […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement