थमा चुनाव प्रचार का शोर, अब मतदाताओं की बारीअंतिम दिन नेताओं व उम्मीदवारों ने रोड शो कर मांगा समर्थनसंवाददाता, पटना पटना जिले में करीब एक महीने से चल रहा चुनाव प्रचार का शोर सोमवार की शाम थम गया. शाम चार बजते ही मसौढ़ी व पालीगंज, जबकि शाम पांच बजते ही शेष बचे 12 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार बंद हो गया. अब मतदान से पहले उम्मीदवारों की न तो सार्वजनिक सभाएं होंगी और न ही वे जनसंपर्क कर सकेंगे. हालांकि इससे पहले प्रचार के अंतिम दिन नेताओं ने रोड शो व सभाएं कर मतदाताओं से वोट मांगे, लेकिन मतदाताओं की चुप्पी बरकरार रही. मतदाता कल इवीएम से देंगे जवाबअब मतदाता बुधवार को इवीएम के जरिये ही अपना जवाब देंगे. प्रचार समाप्त होने के बाद शहर से लेकर नक्सल प्रभावित व टाल इलाकों में पुलिस का जांच अभियान भी चला. केंद्रीय बलों के नेतृत्व में पटना पुलिस के जवानों ने वाहनों की जांच की. इससे इतर, सभी पार्टियों के प्रत्याशियों ने समर्थकों के साथ बैठक कर अपनी रणनीति को अंतिम रूप देने में जुटे रहे.दीघा, बांकीपुर व कुम्हरार उम्मीदवारों के समर्थन में मोदी का रोड शोपूर्व उप मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने सोमवार को दीघा, बांकीपुर व कुम्हरार के भाजपा उम्मीदवारों के समर्थन में रोड शो कर वोट मांगें. इसकी शुरुआत दीघा विधानसभा क्षेत्र से हुई. सांसद आरके सिन्हा, किरण घई, गंगा प्रसाद व प्रत्याशी संजीव चौरसिया के साथ उन्होंने खाजपुरा से रामनगरी मोड, एजी कॉलोनी ,राजीव नगर,दीघा, कुर्जी, मैनपुरा, इन्द्रपुरी, पटेल नगर, शास्त्रीनगर, राजवंशी नगर, पुनाईचक, आर ब्लॉक, गर्दनीबाग, सरिस्ताबाद, चितकोहरा, साधनापुरी, अनिसाबाद, पुलिस कॉलोनी, शेखपुरा आदि इलाकों में रोड शो निकाला. कुम्हरार से भाजपा उम्मीदवार अरुण कुमार सिन्हा के पक्ष में पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कदमकुआं कांग्रेस मैदान से लेकर नाला रोड, आर्य कुमार रोड, मछुआ टोली, नया टोला, भिखना पहाड़ी, गाँधी चौक, महेंद्रू पोस्ट ऑफिस, सुलतानगंज, पत्थर की मस्जिद, बनवारी चौक, शनिचरा मोड़, कुम्हरार पुल, कुम्हरार गुमटी, भूतनाथ रोड, कांटी फैक्ट्री रोड, पार्वती पथ, मुन्ना चक चौराहा, योगीपुर, मलाही पकड़ी, कंकड़बाग टेम्पू स्टेण्ड, पंचमंदिर होते हुए चांदमारी रोड चौराहा इलाके में रोड शो कर वोट मांगे. बांकीपुर उम्मीदवार नितिन नवीन के समर्थन में गिरीराज सिंह के साथ उनका रोड शो यारपुर गुमटी से लेकर पीरमुहानी, चिरैयाटांड़, कदमकुआं, साहित्य सम्मेलन, सब्जीबाग, बुद्धा कॉलोनी, बुद्धा कॉलोनी, बोरिंग रोड आदि इलाके में घूमा. नगमा ने कांग्रेसी प्रत्याशी के लिए मांगे वोट फिल्म अभिनेत्री व कांग्रेस नेत्री नगमा ने बांकीपुर के कांग्रेस प्रत्याशी कुमार आशीष के पक्ष में वोट मांगे. उनका रोड शो राजापुर पुल से लेकर कदमकुआं, बोरिंग रोड, किदवईपुरी सहित कई इलाके में घूमा. इस दौरान प्रत्याशी सहित महागंठबंधन के दलों के कई नेता मौजूद रहे.भाकपा प्रत्याशी का रोड शोबांकीपुर विधानसभा क्षेत्र से भाकपा उम्मीदवार शौकत अली के समर्थन में रोड शो हुआ. इसमें भाकपा के जिला नेता इश्वर चंद्र चक्रवती, ब्रजनंदन मेहता, जयराम सिंह, देवरतन प्रसाद सहित दर्जनों लोग शामिल हुए.मोकामा में कई दलों ने किया रोड शोमोकामा. तीसरे चरण के मतदान का प्रचार थमने से पहले मोकामा विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों ने प्रचार में अपनी ताकत झोंक दी. जन अधिकार पार्टी से चुनाव मैदान में उतरे नलिनी रंजन भार्मा उर्फ ललन सिंह ने मोकामा नगर परिषद क्षेत्र में रोड शो किया. ललन सिंह के द्वारा मेकरा तथा मरांची गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया गया. जदयू के टिकट से चुनाव लड़ रहे एमएलसी नीरज कुमार ने टाल क्षेत्र में अपने सैकड़ों समर्थकों द्वारा रोड शो किया. निर्दलीय प्रत्याशी अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी ने शिवनार गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया और अपने पति अनंत सिंह के पक्ष में वोट देने की अपील की. घोसवरी टाल इलाके में जदयू प्रदेश सलाहकार समिति सदस्य दिलीप पटेल के नेतृत्व में जनसंपर्क अभियान चलाया गया.
BREAKING NEWS
थमा चुनाव प्रचार का शोर, अब मतदाताओं की बारी
थमा चुनाव प्रचार का शोर, अब मतदाताओं की बारीअंतिम दिन नेताओं व उम्मीदवारों ने रोड शो कर मांगा समर्थनसंवाददाता, पटना पटना जिले में करीब एक महीने से चल रहा चुनाव प्रचार का शोर सोमवार की शाम थम गया. शाम चार बजते ही मसौढ़ी व पालीगंज, जबकि शाम पांच बजते ही शेष बचे 12 विधानसभा क्षेत्रों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement