मसौढ़ी में चुनाव खर्च में अव्वल रहीं राजद प्रत्याशीमसौढ़ी. मसौढ़ी विधानसभा क्षेत्र के चुनाव में खर्च के लिहाज से राजद की प्रत्याशी रेखा देवी अव्वल रहीं, जबकि हम प्रत्याशी नूतन पासवान दूसरे नम्बर पर रहीं. निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय से मिली सूचना के मुताबिक 25 अक्तूबर तक प्रत्याशियों द्वारा चुनावी खर्च के दिये गये ब्योरों के मुताबिक रेखा देवी ने 9 लाख 11हजार 740 रुपए खर्च किये. नूतन पासवान पांच लाख 24 हजार 128 रुपये के खर्च का ब्योरा दिया. तीसरे नम्बर पर भाकपा माले के गोपाल रविदास रहे, जिन्होंने तीन लाख 59 हजार 901 रुपये का हिसाब दिया है. पब्लिक मिशन पार्टी के प्रकाश चंद ने दो लाख 30 हजार 298 रुपये, समाजवादी पार्टी के पंचम लाल ने 2 लाख 23 हजार 705 रुपये, बसपा के राज कुमार राम ने दो लाख 23 हजार 657 रुपये और निर्दलीय प्रत्याशी महेन्द्र मोची ने 15 हजार 500 रुपये खर्च किया.
मसौढ़ी में चुनाव खर्च में अव्वल रहीं राजद प्रत्याशी
मसौढ़ी में चुनाव खर्च में अव्वल रहीं राजद प्रत्याशीमसौढ़ी. मसौढ़ी विधानसभा क्षेत्र के चुनाव में खर्च के लिहाज से राजद की प्रत्याशी रेखा देवी अव्वल रहीं, जबकि हम प्रत्याशी नूतन पासवान दूसरे नम्बर पर रहीं. निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय से मिली सूचना के मुताबिक 25 अक्तूबर तक प्रत्याशियों द्वारा चुनावी खर्च के दिये गये ब्योरों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement