17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राम-सीता संग रावण ने ली सेल्फी

राम-सीता संग रावण ने ली सेल्फीलाइफ रिपोर्टर पटना बिहार काउंसिल ऑफ विमेन की सदस्याओं द्वारा साेमवार को लेडी स्टीफेंसन हॉल में दिवाली उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें महिलाओं ने एक से बढ़ कर एक बेहतरीन कार्यक्रम पेश किये. बढ़ती उम्र की परवाह किये बिना महिलाअों ने काफी मस्ती की. वाल्मिकी द्वारा लिखी गयी […]

राम-सीता संग रावण ने ली सेल्फीलाइफ रिपोर्टर पटना बिहार काउंसिल ऑफ विमेन की सदस्याओं द्वारा साेमवार को लेडी स्टीफेंसन हॉल में दिवाली उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें महिलाओं ने एक से बढ़ कर एक बेहतरीन कार्यक्रम पेश किये. बढ़ती उम्र की परवाह किये बिना महिलाअों ने काफी मस्ती की. वाल्मिकी द्वारा लिखी गयी रामायण के जरिये सदस्याओं ने बताया कि आज महिलाओं की स्थिति क्या है. यह सब उन्होंने नाटक द्वारा बताया. इसमें राम, सीता, लक्ष्मण, हनुमान, रावण की भूमिका सुषमा, चंदना, सुनीता, मीता, विमला एवं रानु ने निभायी. हंसी, ठहाकों के साथ उत्साह से भरपूर महिलाओं की प्रस्तुति देखते बन रही थी. पूरा हॉल तालियों से गूंज उठा. दिवाली के सजावटी सामान के लगे स्टॉल संस्था की महिलाओं द्वारा काफी आकर्षक स्टॉल यहां लगाये गये, जिसमें दिवाली के सजावटी सामान जैसे दीया, वॉल हैंगिंग के साथ महिलाओं के लिए कुरती व ज्वेलरी भी थे. मौके पर मौजूद महिलाओं ने जम कर खरीदारी भी की. बुटिक ओनर महिलाओं द्वारा कुरती, डिजाइनर सूट का स्टॉल लगाया गया था. कार्यक्रम को मजेदार बनाने के लिए क्वीज कॉन्टेस्ट का अायाेजन भी यहां किया गया. इसमें रामायण से जुड़े सवाल पूछे गये, जिसमें आकर्षक गिफ्ट भी दिये गये. छाेटी-छोटी लड़कियों द्वारा डांडिया प्रस्तुति दी गयी. कार्यक्रम का शुभारंभ वीणा गुप्ता, सरीता प्रसाद द्वारा किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत में संस्था सचिव अनुभा अग्रवाल ने गणेश स्तुति पर नृत्य पेश किया. कार्यक्रम को मजेदार बनाने के लिए नीना मोटानी ने सीता बनकर अग्नि परीक्षा प्रसंग प्रस्तुत किया. संचालन अंजलि द्वारा किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें