21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठंड के लिए खास बेडशीट, पीलो व कंबल का सेट

ठंड के लिए खास बेडशीट, पीलो व कंबल का सेटलाइफ रिपोर्टर.पटनादिनभर भागदौड़ करने के बाद हर इनसान अपने बेड पर बस आराम से सो जाना चाहता है. ऐसे में अगर बेडशीट अपनी पसंद की और आरामदायक हो, तो क्या कहने. नींद और अच्छी आती है. यही वजह है कि इन दिनों मार्केट में तरह-तरह की […]

ठंड के लिए खास बेडशीट, पीलो व कंबल का सेटलाइफ रिपोर्टर.पटनादिनभर भागदौड़ करने के बाद हर इनसान अपने बेड पर बस आराम से सो जाना चाहता है. ऐसे में अगर बेडशीट अपनी पसंद की और आरामदायक हो, तो क्या कहने. नींद और अच्छी आती है. यही वजह है कि इन दिनों मार्केट में तरह-तरह की बेडशीट मिलने लगी है. यह कई तरह के कपड़ों से बनी है. फेस्टिवल को देखते हुए अभी खास कलेक्शन भी मंगाये गये हैं. अगर आप भी बेडशीट खरीदने जा रहे हैं, तो कुछ खास बातों का ध्यान जरूर रखें. सही माप की बेडशीट : विक्की मारुति खादी भंडार के मालिक ने बताया कि आमतौर पर हर प्रकार के बेड एवं गद्दे के माप अलग-अलग होते हैं, इसलिए बेडशीट खरीदते समय अपने बेड के माप का ध्यान अवश्य रखें. कभी भी छोटे या ऐसी बेडशीट्स न खरीदें, जिसके आकार-प्रकार को लेकर आपको जरा भी संदेह हो.फैब्रिक का रखें ध्यान : जितेंद्र शर्मा ने कहा कि बेडशीट का फैब्रिक हमेशा मौसम के कम्फर्ट के अनुरूप खरीदें. गर्मियों में जहां कॉटन की बेडशीट ज्यादा आरामदायक होती है, वहीं सर्दियों में सिल्क, सॉटेन, लिनेन, उलेन एवं नेट की बेटशीड ज्यादा बिछाई जाती है. आप प्योर कॉटन, कॉटन मिक्स और हैंडलूम कॉटन आदि में कई रंग और डिजाइंस ट्राई कर सकते हैं. रोजाना इस्तेमाल के लिए यह बेहद ठंडी एवं आरामदायक है.उम्र के हिसाब से लें रंग और प्रिंट : बच्चों के लिए नर्सरी, एनिमल प्रिंट, कार्टून कैरेक्टर प्रिंट्स, बार्बी डॉल प्रिंट्स एवं बड़ों के लिए फ्लोरल प्रिंट, ग्राफिकल प्रिंट, राजस्थानी प्रिंट एवं कढ़ाई बेडशीट्स लें.निर्देशों का पालन करें : आलोक इंपोरियम के मालिक ने बताया कि अपनी बेडशीट को यदि आप लंबे समय तक नयी जैसी रखना चाहते है, तो उससे संबंधित निर्देशों का पालन करें. सिल्क की बेडशीट अच्छी और मुलायम होती है, लेकिन घर पर मशीन में डिटर्जेंट से धोने पर यह बहुत जल्दी खराब हो जाती है, इसलिए उसे ड्राईक्लीन कराना ही सही होगा.——————-बाजार में छाये हैं ये बांड्सबांबे डाइंगस्लीपवेलटिकलीशइम्पोरियाइंपोरियाब्लैक एंड व्हाइटकिड्ज जोनगिजेलेपोर्टिकोट्रस्टविवाठंड में आयी खास बेडशीटइसके अलावा खादी के शौकीन लोगों के लिए भी बाजार भरे पड़े हैं. वहां आप अपनी पसंद के अनुसार विभिन्न तरह के डिजाइंस की बेडशीट खरीद सकते हैं. इनमें आपको फ्लोरल, रेशम, सिल्क पैच वर्क, इंब्राइडरी सब तरह के कलेक्शन मिल जायेंगे. खादी में आपको 450 से 3000 रुपये तक की बेडशीट मिल जायेगी. खादी में अभी 30 प्रतिशत का डिस्काउंट भी चल रहा है. इस बार बेडशीट में ठंड को देख कर कुछ नया सेट निकाला गया है, जिसमें एक ही डिजाइंस के बेडशीट, पीलो ओर लाइट वेट कंबल भी है. यह लोगों को काफी पसंद आ रहा है क्योंकि उनके बेड का थीम एक जैसा हो जायेगा. ब्रांड सिंगल बेड डबल बेडबॉम्बे डाइंग 899 से 1299 1399 से 5000स्लीपवेल 600 से 900 999 से 3000टीकलीश 500 से 899 1000 से 2500ट्रस्ट 499 से 700 900 से 3000किड्ज जोन 1000 से 3000 1800 से 3500गिजेले 700 से 900 1100 से 1800पोर्टिको 600 से 1099 1000 से 3000इम्पीरियल 1000 से 2500 1000 से 3500इम्पोरिया 800 से 1299 900 से 1800विवा 700 से 1199 1000 से 2500ब्लेक एंड व्हाइट 600 से 1200 8500 से 2800———————खादी पसंद करने वाले लोगों के लिए नया कलेक्शन हमारे पास तैयार है. लाेगों की डिमांड को देख कर हम हर बार कुछ नया करने में लगे रहते हैं. यही कारण है कि दिन ब दिन खादी की डिमांड बढ़ती जा रही है.- विक्की, मारुति खादी भंडार के मालिक हमारे यहां हर कंपनी हर डिजायंस की बेडशीट आसानी से मिल जायेगी. चाहे बात बच्चों की हो या किसी भी वर्ग की, लेटेस्ट डिजाइंस लोगों को काफी भाता है. बच्चों के लिए एक से बढ़कर एक डिजाइंस यहां है.- जितेंद्र शर्मा, आलोक फर्निशिंग के मालिकघर में छोटे बच्चों के कारण ज्यादातर डार्क कलर की ही बेडशीट खरीदती हूं. उन्हें छोटा भीम, बार्बी यही सब पसंद है, इसलिए उन्होंने यही डिमांड किया है. अपनी पसंद की बेडशीट्स देख कर वे काफी खुश होते हैं.- – ज्योति सिन्हा, कस्टमर, राजाबाजार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें