सरिस्ताबाद में स्थापित हुआ पहला सूर्य नारायण मंदिरतीन दिनों की पूजा के बाद किया गया प्राण-प्रतिष्ठासंवाददाता, पटनाआदि देव श्री श्री सूर्य नारायण मंदिर सरिस्ताबाद में तीन दिनों की पूजा-अर्चना के बाद रविवार को सूर्य भगवान व गणेश भगवान की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा की गयी. कच्ची तालाब के किनारे स्थापित सूर्य मंदिर सरिस्ताबाद की पहली मंदिर है. अब यह इस मार्ग के मंदिरों के समूह में शामिल हो गया है. कलश यात्रा, अन्नाधिवास, जलाधिवास व फलाधिवास के बाद रविवार को प्राण-प्रतिष्ठा अनुष्ठान का आयोजन किया गया. प्राण-प्रतिष्ठा के लिए कोलकाता से पंडितों को बुलाया गया है. संयोजक मंडल के सदस्य मनोज सिंह, मनोज कुमार सिंह, प्रेमलता देवी, दिनेश प्रसाद, उपेंद्र पांडेय (बाबा), दिनेश प्रसाद, इ संजय कुमार, मुकेश कुमार, संतोष पांडेय ने बताया कि अब यह मंदिर आस्था का प्रतीक बन गया है. पूजा-अर्चना में पटना सहित प्रदेशवासियों में शांति, भाईचारा व संपन्नता के लिए प्रार्थना की गयी. इस मार्ग के मंदिरों के समूह में सूर्य मंदिर के शामिल होने के बाद पूरे क्षेत्र का माहौल भक्तिमय बना हुआ है. प्राण-प्रतिष्ठा के बाद शुक्रवार को भजन संध्या का आयोजन किया गया है.
BREAKING NEWS
सरस्तिाबाद में स्थापित हुआ पहला सूर्य नारायण मंदिर
सरिस्ताबाद में स्थापित हुआ पहला सूर्य नारायण मंदिरतीन दिनों की पूजा के बाद किया गया प्राण-प्रतिष्ठासंवाददाता, पटनाआदि देव श्री श्री सूर्य नारायण मंदिर सरिस्ताबाद में तीन दिनों की पूजा-अर्चना के बाद रविवार को सूर्य भगवान व गणेश भगवान की मूर्ति की प्राण-प्रतिष्ठा की गयी. कच्ची तालाब के किनारे स्थापित सूर्य मंदिर सरिस्ताबाद की पहली मंदिर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement