एमआरआइ व सिटी स्कैन का रास्ता साफ पीएमसीएच. मरीजों को दिसंबर से मिलेगी सुविधा : फ्लैग संवाददाता, पटना पीएमसीएच परिसर में अब मरीजों को दिसंबर से एमआरआइ की सुविधा मिलने लगेगी. इसको लेकर विभाग की ओर से सभी प्रक्रियाएं पूरी कर ली गयी है और अब सिर्फ कंपनी का चयन करना बाकी है. वहीं मरीजों की भीड़ अधिक होने के कारण एक और सिटी स्कैन भी लगाया जायेगा. इसके लिए भी अनुमति मिल गयी है. फिलहाल एमआरआइ की सुविधा परिसर में नहीं होने से मरीजों को बाहर जाना पड़ता है.रेडियोलॉजी के पास लगेगा एमआरआइ, आरएसबी मेें लगेगा सिटी स्कैन अस्पताल प्रशासन ने एमआरआइ लगाने के लिए रेडियोलॉजी के पास की जगह का चयन किया है, जिसका निरीक्षण प्रधान सचिव, इंजीनियरिंग सेल, प्राचार्य व अधीक्षक कर चुके है. दूसरी ओर सिटी स्कैन लगाने के लिए आरएसबी में जगह का चयन किया गया है. फिलहाल एक मशीन इमरजेंसी में लगी है, जहां से मरीजों को फायदा मिल रहा है.एमआरआइ नहीं रहने से होती है परेशानी इमरजेंसी में हर दिन दो सौ से अधिक मरीज भरती हाेते है, जिसमें से 50 प्रतिशत ऐसे मरीज होते है, जिनको एमआरआइ की जरूरत पड़ती है. लेकिन, एमआरआइ नहीं होने से मरीजों को बाहर जाना पड़ता है और इलाज में देरी होती है. परिसर में यह सुविधा आने से डॉक्टर व मरीज दोनों को फायदा होगा. सामान्य एमआरआइ कराने में मरीजों को बाहर में लगभग पांच हजार रुपये लगते है. लेकिन, यही जांच जब परिसर में शुरू होगा, तो मरीजों को चार हजार रुपये से कम खर्च करना पड़ेगा. कोट एमआरआइ व सिटी स्कैन लगाने के लिए जगह चिह्नित किया गया है. दिसंबर तक दोनों मशीनों के लगने की पूर्ण संभावना है. एमआरआइ लगाने को लेकर काफी दिनों से प्रक्रिया चल रही थी. अब कंपनी के चयन होते ही मशीन लग जायेगा. डॉ एसएन सिन्हा, प्राचार्य, पीएमसी\\\\B
BREAKING NEWS
एमआरआइ व सिटी स्कैन का रास्ता साफ
एमआरआइ व सिटी स्कैन का रास्ता साफ पीएमसीएच. मरीजों को दिसंबर से मिलेगी सुविधा : फ्लैग संवाददाता, पटना पीएमसीएच परिसर में अब मरीजों को दिसंबर से एमआरआइ की सुविधा मिलने लगेगी. इसको लेकर विभाग की ओर से सभी प्रक्रियाएं पूरी कर ली गयी है और अब सिर्फ कंपनी का चयन करना बाकी है. वहीं मरीजों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement