Advertisement
नीरज का मान रखने के लिए की औघड़ बाबा से मुलाकात : नीतीश
पटना : एक तांत्रिक के साथ मिलने के वीडियो पर मुख्यमंत्री ने नीतीश कुमार ने अपनी सफाई दी है. चितकोहरा बाजार समिति में दीघा विधानसभा क्षेत्र के एक चुनावी सभा में मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्टी के प्रवक्ता नीरज कुमार की मान रखने के लिए उन्होंने उनसे (तांत्रिक से) मुलाकात की थी. वे औघड़ बाबा […]
पटना : एक तांत्रिक के साथ मिलने के वीडियो पर मुख्यमंत्री ने नीतीश कुमार ने अपनी सफाई दी है. चितकोहरा बाजार समिति में दीघा विधानसभा क्षेत्र के एक चुनावी सभा में मुख्यमंत्री ने कहा कि पार्टी के प्रवक्ता नीरज कुमार की मान रखने के लिए उन्होंने उनसे (तांत्रिक से) मुलाकात की थी.
वे औघड़ बाबा नीरज कुमार के घर ही आये हुए थे और मुझसे मिलने की इच्छा जतायी थी. नीरज ने यह बात बतायी तो हम सांसद आरसीपी सिंह के साथ उनके घर चले गये. 100 साल से अधिक उम्र के उस बुजुर्ग ने मुझे गले लगाया, चूमा, क्या कोई बेटे को नहीं चूमता? तो क्या दिक्कत है. जारी वीडियो में मैं तो कुछ नहीं बोल रहा हूं.
जो कुछ औघड़ बाबा बोल रहे थे, हम तो सिर्फ मुस्कुरा रहे थे. वे कह रहे थे कि लालू प्रसाद से काहे मिल रहे हैं? तो क्या हमने उनकी बात मानी क्या? हमने तो उनसे कुछ नहीं कहा कि हम संकट में हैं, हमारा दुख दूर करें या विरोधियों का नाश हो? यह वीडियो वैसे जून 2014 का है और हम कोई संकट में नहीं हैं. बिहार की जनता से जो मान-सम्मान दिया है, वह मेरे जीवन के लिए बहुत है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हम तो नास्तिक नहीं हैं.
मंदिर जाते रहते हैं, तो इसे लोग कहते हैं कि चुनाव के समय जा रहे हैं. ऐसे कहने वालों की बुद्धि संकुचित और भ्रष्ट हो गयी है. इससे हमें कोई फर्क नहीं पड़ता है. हम काम करनेवाले हैं और हमेशा काम ही किया है. आगे भी जनता ने समर्थन दिया तो उनकी सेवा करेंगे. हमें किसी दूसरी चीज की विशेषज्ञता नहीं हैं. असल बात यह है कि जिस दिन से हमारा और लालू प्रसाद का गंठबंधन हुआ है, उनके (भाजपा) पेट में दर्द शुरू हो गया है. दो चरणों के चुनाव में उनकी हाल तो पंचर हो ही गयी है, मुंह भी लटक गया है. चौथे चरण के बाद तो वे बोरिया बिस्तर बांध कर भाग जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement