एमडीएम खिलाया नहीं, उठा ली राशि, हेड मास्टर पर कार्रवाईसंवाददाता, पटनास्कूल मेंं मध्याह्न भोजन में अनियमितता बरतने व सरकारी राशि का गबन करने के आरोप में फतुहा ब्लॉक के अलावपुर मध्य विद्यालय के हेड मास्टर राजकुमार चौधरी पर कार्रवाई की गयी. साधन सेवी की ओर से मिली सूचना के आधार पर पूरे आठ महीने तक स्कूल का गुप्त निरीक्षण कराया गया. इसमें पाया गया कि स्कूल में लगातार सरकारी राशि लेने के बावजूद बच्चों के लिए नियमित मध्याह्न भोजन नहीं बनवाया जा रहा था. साथ ही बच्चों की उपस्थिति दोगुना दिखा कर एमडीएम में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की जा रही थी.नवंबर से थी स्कूल पर नजर नवंबर, 2014 से लेकर जून, 2015 तक स्कूल का गुप्त तरीके से निरीक्षण किया गया. इसके बाद जिला मध्याह्न भोजन के पदाधिकारी की ओर से जब स्कूल पंजी की मांग की गयी, तो प्रधानाध्यापक ने पंजी उपलब्ध नहीं कराया. इसके बाद 22 सितंबर को जिला मध्याह्न भोजन कार्यालय में सुनवाई के लिए प्रधानाध्यापक को बुलाया गया. इस दौरान अनियमितता बरतने की शिकायत के आलोक में प्रभारी की ओर से कोई भी साक्ष्य उपलब्ध नहीं कराया गया.तीन महीने के राशि की हुई मांगइस पर तीन महीने के कार्य दिवस के अनुसार योजना की देय राशि परिवर्तन व खाद्यान्न मूल्य के अनुसार 93 हजार 164 रुपये सरकारी खाते मेंं जमा करने का आदेश दिया गया. जिला मध्याह्न भोजन कार्यक्रम पदाधिकारी कौशल किशोर ने बताया कि प्रधानाध्यापक पर सरकारी राशि का गबन करने के आरोप में पैसे की मांग की गयी है. साथ ही डीपीओ स्थापना को कार्रवाई के लिए लिखा गया है.
BREAKING NEWS
एमडीएम खिलाया नहीं, उठा ली राशि, हेड मास्टर पर कार्रवाई
एमडीएम खिलाया नहीं, उठा ली राशि, हेड मास्टर पर कार्रवाईसंवाददाता, पटनास्कूल मेंं मध्याह्न भोजन में अनियमितता बरतने व सरकारी राशि का गबन करने के आरोप में फतुहा ब्लॉक के अलावपुर मध्य विद्यालय के हेड मास्टर राजकुमार चौधरी पर कार्रवाई की गयी. साधन सेवी की ओर से मिली सूचना के आधार पर पूरे आठ महीने तक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement