पार्किंग से बाहर वाहन लगाया, तो लगेगा जुर्माना फोटो=जेपीफ्लैगकार्रवाई. बोरिंग रोड में शनिवार से शुरू हुई नयी ट्रैफिक व्यवस्था – बसों और टेंपो के साथ अनियंत्रित वाहनों पर लगेगी लगाम संवाददाता, पटना यदि आप बाेरिंग रोड में रोजमर्रे के काम के लिए आ रहे हैं, तो अपनी गाड़ियों को करीने से पार्क करने की आदत डाल लीजिए. बोरिंग रोड में सभी गाड़ियों के लिए नये सिरे से पार्किंग व्यवस्था शनिवार से शुरू कर दी गयी है. अब बेली रोड से एएन कॉलेज, पानी टंकी तक अलग-अलग स्थानों पर कार, मोटरसाइकिल, ऑटो के लिए पार्किंग जोन चिह्नित कर उसे पीले रंग से बॉक्स से घेर कर वहां विशेष पार्किंग (कार/मोटरसाईकिल/ऑटो) का साइन बोर्ड लगा दिया गया है. सड़क के दोनों ओर आठ फुट का रास्ता वाहन पार्किंग के लिए चिह्नित किया गया है. अब आपको देख कर उसी घेरे के अंदर गाड़ियां पार्क करनी होंगी. इसके बाद भी यदि आपने कोताही की तो फिर आप पर जुर्माना लगाया जायेगा. इस व्यवस्था को प्रायोगिक रूप में बोरिंग रोड में लागू किया गया है. इसके सकारात्मक परिणाम मिलने पर शहर के अन्य महत्वपूर्ण सड़कों पर यही व्यवस्था लागू होगी. इससे शहरवासियों को ट्रैफिक नियमों, वाहन पार्किंग के नियमों का उल्लंघन करने का डर खत्म हो जायेगा. कमिश्नर आनंद किशोर द्वारा शनिवार को निरीक्षण के बाद इस नयी पार्किंग व्यवस्था की शुरुआत कर दी गयी. इस निरीक्षण में ट्रैफिक एसपी पीके दास, पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता, सचिव क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकार तथा अन्य वरीय पदधिकारी उपस्थित थे. अब डॉली मशीन से गाड़ियां होंगी टोचन वाहन चेकिंग अभियान के क्रम में गाड़ियों को जिस क्रेन से उठाया जाता था, उससे गाड़ियों के बंपर इत्यादि को कभी-कभी नुकसान भी पहुंचता था, जिसकी शिकायत भी कुछ लोगों ने की थी. इसका समाधान निकालते हुए एक नयी व्यवस्था की गयी है. इसके तहत एक डाॅली मशीन बनायी गयी है, जिससे गाड़ियों को बिना क्षति पहुंचाये टोचन किया जा सकेगा. इस मशीन का ट्रायल भी शनिवार को किया गया. आयुक्त ने निर्देश दिया कि अगले 15 दिनों के अंदर ऐसी चार मशीनों की व्यवस्था और की जाये, ताकि 10 नवंबर से इन नयी मशीनों के माध्यम से गाड़ियों को टोचन करके हटाया जायेगा, ताकि हटाने के क्रम में गाड़ियों को कोई नुकसान नहीं हो.
BREAKING NEWS
पार्किंग से बाहर वाहन लगाया, तो लगेगा जुर्माना
पार्किंग से बाहर वाहन लगाया, तो लगेगा जुर्माना फोटो=जेपीफ्लैगकार्रवाई. बोरिंग रोड में शनिवार से शुरू हुई नयी ट्रैफिक व्यवस्था – बसों और टेंपो के साथ अनियंत्रित वाहनों पर लगेगी लगाम संवाददाता, पटना यदि आप बाेरिंग रोड में रोजमर्रे के काम के लिए आ रहे हैं, तो अपनी गाड़ियों को करीने से पार्क करने की आदत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement