एसकेपी प्रोग्राम से होगी वोकेशनल कोर्सेज की पढ़ाई – 17 प्राइवेट कंपनी से सीबीएसइ ने किया संपर्क संवाददाता, पटनावोकेशनल कोर्स को सही तरह से स्कूलों में लागू करने के लिए एसकेपी (स्किल नॉलेज प्रोवाइडर्स) प्रोग्राम शुरू किया जायेगा. हर कोर्स के लिए एक्सपर्ट की टीम बनायी गयी है, जो स्कूलों में जाकर टीचर्स को कोर्स संबंधी स्कील डेवलपमेंट की ट्रेनिंग देगी. सीबीएसइ की ओर से नये सेशन अप्रैल, 2016 से इसे लागू किया जायेगा. ज्ञात हो कि नौवीं और 10वीं क्लास के लिए वोकेशनल कोर्स ताे शुरू किये गये हैं, लेकिन इन्हें लागू नहीं किया जा सका है. कंपनियों से सीबीएसइ ने किया कांटेक्टसीबीएसइ स्कूलों में अभी 22 वोकेशनल कोर्स चलाये जा रहे हैं. ये सारे कोर्स स्कील डेवलपमेंट से जुड़े हैं. स्कूल लेवल पर ही सभी स्कील की जानकारी स्टूडेंट्स को मिले, इसके लिए सीबीएसइ ने देश के 17 कंपनियों से संपर्क किया है. सीबीएसइ सूत्रों की मानें तो कोर्स के अनुसार इन कंपनियों से ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किये जायेंगे. जिस स्कूल में जो वोकेशनल कोर्स चलेंगे, उन्हीं के अनुसार कंपनियों को ट्रेनिंग प्रोग्राम में लगाया जायेगा. ग्रेजुएशन तक ले सकते हैं सर्टिफिकेट नौवीं और 10वीं में वोकेशनल कोर्स की पढ़ाई शुरू की जा सकती है. सीबीएसइ के अनुसार रेगुलर कोर्स के साथ स्टूडेंट एक वोकेशनल कोर्स की पढ़ाई कर सकते हैं. इसके बाद प्लस टू में उसी कोर्स से दो साल का कोर्स कर सकते हैं. इसके बाद ग्रेजुएशन में भी इसी वोकेशनल कोर्स से आगे की पढ़ाई स्टूडेंट कर सकते हैं.वोकेशनल कोर्स तो शुरू किया गया है, लेकिन अभी भी काफी संख्या में स्कूलों ने इसे लागू नहीं किया है. वोकेशनल कोर्स की पढ़ाई सही से हो, इसके लिए सीबीएसइ का यह प्रयास है. राजीव रंजन सिन्हा, सिटी को-ऑर्डिनेटर, सीबीएसइ
BREAKING NEWS
एसकेपी प्रोग्राम से होगी वोकेशनल कोर्सेज की पढ़ाई
एसकेपी प्रोग्राम से होगी वोकेशनल कोर्सेज की पढ़ाई – 17 प्राइवेट कंपनी से सीबीएसइ ने किया संपर्क संवाददाता, पटनावोकेशनल कोर्स को सही तरह से स्कूलों में लागू करने के लिए एसकेपी (स्किल नॉलेज प्रोवाइडर्स) प्रोग्राम शुरू किया जायेगा. हर कोर्स के लिए एक्सपर्ट की टीम बनायी गयी है, जो स्कूलों में जाकर टीचर्स को कोर्स […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement