10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

26 को बांकीपुर के मतदान कर्मी पटना कॉलेज से संभालेंगे ड्यूटी

मतदान कर्मियों और माइक्रो ऑब्जर्वर के लिए तय हुआ योगदान स्थल पटना : यदि आप बांकीपुर के मतदान कर्मी या माइक्रो आॅब्जर्वर हैं, तो आपको पटना कॉलेज में 26 अक्तूबर को अपनी ड्यूटी संभालनी होगी. कुम्हरार विस के कर्मचारी हैं, तो गंगा देवी कॉलेज, कंकड़बाग और दीघा विस कर्मियों को बालक हाईस्कूल, गर्दनीबाग में योगदान […]

मतदान कर्मियों और माइक्रो ऑब्जर्वर के लिए तय हुआ योगदान स्थल
पटना : यदि आप बांकीपुर के मतदान कर्मी या माइक्रो आॅब्जर्वर हैं, तो आपको पटना कॉलेज में 26 अक्तूबर को अपनी ड्यूटी संभालनी होगी. कुम्हरार विस के कर्मचारी हैं, तो गंगा देवी कॉलेज, कंकड़बाग और दीघा विस कर्मियों को बालक हाईस्कूल, गर्दनीबाग में योगदान करना होगा. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विधानसभा क्षेत्र वार मतदान कर्मियों और माइक्रो आॅब्जर्वर के लिए योगदान स्थल तय हो गये हैं. सभी मतदान कर्मियों को अपने प्रखंड मुख्यालय में 26 अक्तूबर को योगदान देना होगा.
विधानसभा वार सूची जारी कर दी गयी है. इसके अनुसार सभी को योगदान करना है. इसके अलावा सभी पोलिंग पार्टी को उनके विधानसभा मुख्यालय प्रखंड से बूथों की ओर डिस्पैच किया जायेगा. पाेलिंग पर्सनल का डिस्पैच मोकामा, बाढ़ एवं बख्तियारपुर के लिए एएन एस कॉलेज, बाढ़ तथा दीघा, फुलवारी, बांकीपुर एवं कुम्हरार के लिए बांकीपुर बालिका उच्च विद्यालय, पटना साहिब एवं फतुहा के लिए राजकीय पोलिटेकनिक, गुलजारबाग, दानापुर एवं मनेर विधानसभा क्षेत्र के लिए बीएस कॉलेज, दानापुर, मसौढ़ी विधान सभा क्षेत्र के लिए गिरिजा कुअंर उच्च विद्यालय, मसौढ़ी तथा पालीगंज एवं बिक्रम के लिए प्रखंड मुख्यालय, पालीगंज से प्रस्थान कराया जायेगा. डीएम डॉ प्रतिमा ने इस संबंध में सभी पदाधिकारियों को निर्देश जारी कर दिया है. डीएम के अनुसार सभी अपनी तैयारी दुरुस्त रखेंगे.
सभी कर्मचारियों को भेजा गया दूसरा नियुक्ति पत्र : डीएम के मुताबिक विधानसभा चुनाव के लिए पटना जिले में कुल 22641 कर्मियों की आवश्यकता है. प्रथम नियुक्ति पत्र अभी तक सभी कर्मचारियों को निर्गत करने के बाद सेकेंड रैण्डमाईजेशन किया जा चुका है. सभी को दूसरा नियुक्ति पत्र निर्गत करते हुए तामिला भी करा लिया गया है.
मतदान कर्मियों को सुबह छह बजे से मिलेगी रिंग बस की सेवा
पटना : इस बार पटना जिले के मतदान कर्मियों को रिंग सेवा की सुविधा मिलने जा रही है. गाड़ियों का अधिग्रहण हो जाने के कारण मतदान कर्मियों को उनके योगदान स्थल तक पहुंचने में होने वाली असुविधा के मद्देनजर निर्वाचन कार्यालय यह सुविधा देने की पहल कर रहा है. इसके मुताबिक 26 अक्तूबर को मतदान कर्मियों, 27 को गश्ती दल और इवीएम टीम, माइक्रो आॅब्जर्वर और अन्य की सुविधा के लिए गांधी मैदान से पूरे जिले में रिंग सेवा उपलब्ध करायी जायेगी. सेवा उपलब्ध कराने के लिए 14 विधानसभाओं को चार भागों में बांटा गया है. मोकामा, बाढ़, बख्तियारपुर और फतुहा के लिए गांधी मैदान से बस खुलेगी, जो फतुहा से बख्तियारपुर होते हुए मोकामा, दूसरे रूट में मसौढ़ी के लिए गांधी मैदान से पुनपुन से मसौढ़ी और संपतचक होते हुए धनरुआ तक जाएगी.
तीसरे रूट में गांधी मैदान से पालीगंज के लिए गाड़ियां खुलेगी. चौथे रूट से गांधी मैदान से तीन शहरी विधानसभाओं के अलावा पटना साहिब और फुलवारी के लिए वाहन जाएगा. सुबह 11 बजे तक ही यह सेवा मिलेगी, इसके बाद आने वाले कर्मचारियों को अपनी व्यवस्था से योगदान स्थल तक जाना होगा.
धावा दल को मिलेगी जीपीएस युक्त गाड़ियां : फ्लाइंग स्क्वॉयड की गाड़ियों में ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम यानी जीपीएस तकनीक का प्रयोग किया जा रहा है. कर्मियों को पहली बार डिस्पैच सेंटर से सीधे बूथों तक पहुंचने के लिए इन वाहनों का प्रयोग किया जाएगा. इन गाड़ियों से चुनावी काम में लगे कर्मियों पर नजर रखी जाएगी और हरेक गतिविधि मुख्यालय में मॉनिटरिंग होती रहेगी. पटना जिले में बेहतर चुनाव संचालन के लिए कुल 400 जीपीएस गाड़ियां लगायी जा रही हैं. सभी गाड़ियों में जीपीएस के अलावा उसकी ट्रैकिंग प्रणाली भी लगायी गयी है.
मतदान कर्मियों को बूथों तक आने-जाने में होनी वाली परेशानी के मद्देनजर रिंग बस सेवा लेने का फैसला किया गया है. इससे डिस्पैच सेंटर से सीधे बूथों तक जाने की सुविधा मिलेगी. दुर्गम इलाके में छोटे वाहनों का प्रयोग होगा. धावा दल की गाड़ियों में जीपीएस प्रणाली लगी रहेगी.
-डॉ प्रतिमा, डीएम, पटना

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें