21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जंजीरी मातम आज, निकला मातमी जुलूस

जंजीरी मातम आज, निकला मातमी जुलूस नवमी मुहर्रम पर निकला दुलदुलप्रतिनिधि, पटना सिटी हजरत इमाम हुसैन व उनके 72 अंसारों की करबला के जंग में हुई शहादत पर शुक्रवार को शिया समुदाय ने दुलदुल का जुलूस निकाला. मुहर्रम की नवमी तिथि पर दुलदुल का जुलूस बौली इमामबाड़ा बादशाह मंजिल से देर रात निकला गया,जो गुजरी […]

जंजीरी मातम आज, निकला मातमी जुलूस नवमी मुहर्रम पर निकला दुलदुलप्रतिनिधि, पटना सिटी हजरत इमाम हुसैन व उनके 72 अंसारों की करबला के जंग में हुई शहादत पर शुक्रवार को शिया समुदाय ने दुलदुल का जुलूस निकाला. मुहर्रम की नवमी तिथि पर दुलदुल का जुलूस बौली इमामबाड़ा बादशाह मंजिल से देर रात निकला गया,जो गुजरी बाजार तक आया. दुलदुल के जुलूस के बाद समुदाय के लोगों ने पानदरीवा गली मुहल्ले से दर्जनों अलम के साथ मातमी जुलूस निकाला. जुलूस में शामिल लोग सीनाजनी करते नौहाखानी व मरसिया पढ़ते चल रहे थे. मरसिया में करबला की जंग का शाब्दिक चित्रण किया जा रहा था. इससे पहले गुरुवार को करबला के जंग में हुई शहादत पर मुहर्रम की आठवीं तारीख को शिया समुदाय की ओर से चमडोरिया स्थित इमामबाड़ा से जुलूस निकाला गया. अलम के साथ निकला मातमी जुलूस अशोक राजपथ के मुख्य मार्ग झाऊगंज, चौक, मच्छरहट्टा, खाजेकलां, पानी टंकी, गुरहट्टा, गुजरी बाजार व पश्चिम दरवाजा होते हुए नवाब बहादुर रोड तक आया. जुलूस में शामिल लोग सीनाजनी करने के साथ नौहाखानी करते व मरसिया पढ़ते चल रहे थे. जुलूस में अंजुमन – ए- हैदरी , दस्ते-ए-सज्जादिया, अंजुमन – ए-अब्बासिया, अंजुमन – ए-पंजेतनी, अंजुमन – ए-हुसैनिया व अंजुमन – ए-सज्जादिया समेत अन्य अंजुमन के लोग शामिल थे, जो नौहाखानी व सीनाजनी करते हुए चल रहे थे. जुलूस में सैयद शाह जौहर इमाम जॉनी, डॉ सिकंदर अली, मेहंदी अली खां, तनवीरुल हसन तन्नू, संजर अली व सरवर इमाम के साथ काफी संख्या में लोग शामिल थे.जुलूस में शामिल लोगों की आंखें भी करबला के शहादत की दास्ता सुन नम हो रही थीं. दरगाह चमडोरिया के सचिव सैयद शाह जौहर इमाम जॉनी ने बताया कि शनिवार को दसवीं मुहर्रम पर अलम के साथ नवाब बहादुर रोड से मातमी जुलूस निकला जायेगा, जो नौजर कटरा इमामबाड़ा तक आयेगा.शाम को बौली इमामबाड़ा से जंजीरी मातम का जुलूस निकलेगा, जो शाह बकार की तकिया चैलीटाड़ तक जायेगा. यहां पर जुलूस पहुंचने के बाद शाम-ए-गरिबा मजलिस का आयोजन किया जायेगा, जिसमें मौलाना तकरीर करेंगे. सिपहर व ताजियों का पहलाम आजपटना सिटी. मुहर्रम के मौके पर स्थापित सिपहर व ताजियों का पहलाम शनिवार से दरगाह करबला में शुरू हो जायेगा. पहलाम के दौरान विधि-व्यवस्था कायम रहे, इसके लिए अनुमंडल प्रशासन की ओर से प्रशासनिक तैयारी पूरी हो चुकी है. एसडीओ अनिल राय ने बताया कि पहलाम को लेकर प्रशासन की ओर से पत्थर की मसजिद, तिराहे की मसजिद और दरगाह करबला में अस्थायी थाना खोला जायेगा. साथ ही अनुमंडल के 60 जगहों पर दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की है. वहीं, घोषित संवेदनशील स्थानों पर थानाध्यक्षों की ओर से कड़ी चौकसी बरते जाने का निर्देश दिया जा चुका है. इसके अलावा सीसीटीवी कैमरा, वाच टावर व बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गयी. साथ ही विधि-व्यवस्था कायम रहे,इसके लिए सघन गश्ती की जायेगी और शांति समिति के सदस्यों का सहयोग लिया जायेगा. दूसरी ओर, हजरत इमाम हुसैन व अन्य शहादत के नाम पर फातिहा पढ़ते हुए सातवीं मुहर्रम के दिन सुन्नी समुदाय की ओर से सिपहर व ताजियों को बैठाया गया. शहर के विभिन्न इमामबाड़ों पर स्थापित होने वाले सिपहर व ताजियों का पहलाम दसवीं मुहर्रम अर्थात शनिवार को करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें