जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी की गाड़ी से मिले तीन रेगुलर हथियार – स्कॉर्पियो में थी प्रत्याशी की पत्नी, आयकर गोलंबर पर हुई चेकिंग संवाददाता, पटना कोतवाली थाने के आयकर गोलंबर के पास महनार के जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी आमोद कुमार राय की स्कॉपियो गाड़ी संख्या बीआर 31पी/8767 से पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन रेगुलर हथियार बरामद कियाे. इनमें एक राइफल, एक बंदूक व एक रिवॉल्वर शामिल था. इसके साथ ही राइफल के तीन कारतूस व प्रचार सामग्री भी रखे थे. गाड़ी पर झंडे व पोस्टर भी लगे थे. पुलिस ने हथियार के साथ ही वाहन को भी जब्त कर लिया है. बताया जाता है कि जिस समय चेकिंग हुई, उस समय गाड़ी में आमोद कुमार राय की पत्नी एकता राय व चालक था. इस संबंध में कोतवाली थाने में आर्म्स एक्ट व आचार संहिता के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. हालांकि जांच के बाद जानकारी मिली कि तमाम हथियार लाइसेंसी हैं, लेकिन इन हथियार का लाइसेंस आमोद कुमार राय के नाम से है और वे उस गाड़ी में मौजूद नहीं थे. इसी प्रकार उनकी स्कॉर्पियो को केवल महनार तक ही भ्रमण करने की अनुमति थी, लेकिन उस गाड़ी का उपयोग पटना में हो रहा था. इधर पुलिस ने आवश्यक छानबीन करने के बाद एकता राय को छोड़ दिया गया है. पुलिस को एकता राय ने बताया है कि वे अपने जरूरी काम से पटना आयी थी. एसएसपी विकास वैभव ने हथियार जब्ती की पुष्टि की है और बताया कि कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी की गाड़ी से मिले तीन रेगुलर हथियार
जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी की गाड़ी से मिले तीन रेगुलर हथियार – स्कॉर्पियो में थी प्रत्याशी की पत्नी, आयकर गोलंबर पर हुई चेकिंग संवाददाता, पटना कोतवाली थाने के आयकर गोलंबर के पास महनार के जन अधिकार पार्टी के प्रत्याशी आमोद कुमार राय की स्कॉपियो गाड़ी संख्या बीआर 31पी/8767 से पुलिस ने चेकिंग के दौरान […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement