मां, अगले वर्ष तू जल्दी आना…- मां की विदाई में उमड़े श्रद्धालुसंवाददाता, पटना ढोल-नगाड़ों के बीच शुक्रवार को मां दुर्गा की विदाई दी गयी. सुबह से ही सड़कों पर मां की विदाई को लेकर भीड़ जुटनी शुरू हो गयी थी. यह सिलसिला देर रात तक चलता रहा. मां की भव्य प्रतिमाएं गाड़ियों पर सवार थीं. उनके पीछे-पीछे भक्तों का सैलाब था. गाजे-बाजे व ढोल-नगाड़ाें के बीच मां अपने भक्तों को आशीर्वाद देते हुए जा रही थीं. सौम्य चेहरे के साथ मां दुर्गा की प्रतिमा जाते-जाते लोगों को आकर्षित कर रही थीं. वहीं, महिलाएं मां की विदाई पर रं -गुलाल लगा अपनी श्रद्धा प्रकट कर रही थीं. बंगाली अखाड़े में सिंदूर खेला का चला रस्म बंगाली अखाड़े में पूरे चार दिवसीय उत्सव के बाद शुक्रवार दोपहर में आखिरकार मां की विदाई का वेला भी आ गया. इसमें महिलाएं व बच्चे पूरे जोश व उल्लास के साथ मां की विदाई की तैयारियां करते दिखे. ढाक की थाप से माहौल गूंज रहा था. महिलाएं मां का शृंगार कर रही थीं. उसके बाद एक-एक कर महिलाओं ने मां को भाेग लगाया. इसके बाद मां दुर्गा के जयकारे के साथ महिलाओं द्वारा सिंदूर खेला की परंपरा शुरू की हुई. इसके बाद लाल पाढ़ की साड़ी में लिपटी महिलाओं ने एक-दूसरे को सिंदूर लगाया. इसके बाद पूरे उत्सवी माहौल में मां दुर्गा की प्रतिमा को विसर्जन के लिए निकाला गया. महिलाएं मां का जयकारा लगाते मां की प्रतिमा के पीछे-पीछे चलती रहीं. बंगाली अखाड़े के संयुक्त सचिव पुलक विश्वास ने बाताया कि पूरे हर्षोल्लास के साथ मां की प्रतमिा का विसर्जन किया गया है.
BREAKING NEWS
मां, अगले वर्ष तू जल्दी आना…
मां, अगले वर्ष तू जल्दी आना…- मां की विदाई में उमड़े श्रद्धालुसंवाददाता, पटना ढोल-नगाड़ों के बीच शुक्रवार को मां दुर्गा की विदाई दी गयी. सुबह से ही सड़कों पर मां की विदाई को लेकर भीड़ जुटनी शुरू हो गयी थी. यह सिलसिला देर रात तक चलता रहा. मां की भव्य प्रतिमाएं गाड़ियों पर सवार थीं. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement