सीयूएसबी में मनाया गया विश्व सांख्यिकी दिवस लाइफ रिपोर्टर. पटनादक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के सांख्यिकी विभाग ने विश्व सांखियकी दिवस मनाया और इस अवसर पर कई विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया. कार्यक्रम का उद्घाटन सीयूएसबी के कुलपति प्रोफेसर हरीश चंद्र सिंह राठौर ने दीप प्रज्वलित करके किया. अपने अध्यक्षीय भाषण में प्रोफेसर राठौर ने कहा कि विश्वभर में व्यवहारिक जीवन में सांख्यिकी अनुप्रयोगों पर निर्भरता बढ़ती जा रही है. उनके साथ-साथ पटना विश्वविद्यालय के सांख्यिकी विभाग के भूतपूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर अमरेंद्र मिश्रा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे, और उन्होंने रोजमर्रा की जिंदगी में सांख्यिकी की उपयोगिता पर प्रकाश डाला. इससे पहले कार्यक्रम की औपचारिक शुरुवात करते हुए सीयूएसबी के सांख्यिकी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अरुण कुमार सिन्हा ने उपस्थित अतिथियों और कांफ्रेंस हॉल में मौजूद प्राध्यापकों एवं विद्यार्थियों का स्वागत किया. उन्होंने बताया कि वर्ष 2010 में पहली पर संयुक्त राष्ट्र (यूएन) ने विश्व सांखियकी दिवस मनाने की शुरुवात की थी, जिसे भारत के साथ-साथ दुनियाभर में विभिन्न देशों में मनाया गया था. प्रोफेसर सिन्हा ने कहा कि वर्ष 2010 में संयुक्त राष्ट्र (यूएन) ने प्रत्येक पांच वर्ष में विश्व सांख्यिकी दिवस मनाने का निर्णय लिए था, इसी के तत्वावधान में इस वर्ष 20 अक्टूबर को देश और दुनिया में सांख्यिकी क्षेत्र और विषय को ध्यान में रखते हुए इस दिन को अलग-अलग तरीके से सेलिब्रेट किया गया. उन्होंने कहा कि इस दिवस का मुख्य उद्देश्य सांख्यिकी सनसाधनों के बारे में जागरूकता पैदा करना है और उसका उपयोग करके एक उज्जवल विश्व का निर्माण करना है. सीयूएसबी के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) मो मुदस्सीर आलम ने बताया कि विश्व सांख्यिकी दिवस के अवसर पर विवि कैंपस में सांख्यिकी विषय पर एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसका शीर्षक ‘बेटर डेटा, बेटर लाइव्स’ था. पीआरओ ने बताया कि निबंध प्रतियोगिता में सीयूएसबी के अलावा पटना साइंस कॉलेज, बीएन कॉलेज एवं पटना विश्वविद्यालय के स्नातक और स्नातकोत्तर में सांख्यिकी पर रहे छात्रों ने भाग लिया. श्री मुदस्सीर ने कहा कि पटना साइंस कॉलेज के कृष्णा कुमार और आयुष रंजन सिंह को प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार मिला. वहीं सीयूएसबी के छात्र दिव्य प्रकाश को तृतीय पुरस्कार मिला. उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले टॉप तीन प्रतिभागियों के साथ-साथ समारोह में भाग लेने वाले छात्रों को प्रमाणपत्र दिया गया. सांख्यिकी विभाग की सहायक प्राध्यापक डॉ ऋचा वत्स ने समारोह के अंत में धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया.
BREAKING NEWS
सीयूएसबी में मनाया गया वश्वि सांख्यिकी दिवस
सीयूएसबी में मनाया गया विश्व सांख्यिकी दिवस लाइफ रिपोर्टर. पटनादक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूएसबी) के सांख्यिकी विभाग ने विश्व सांखियकी दिवस मनाया और इस अवसर पर कई विशेष कार्यक्रमों का आयोजन किया. कार्यक्रम का उद्घाटन सीयूएसबी के कुलपति प्रोफेसर हरीश चंद्र सिंह राठौर ने दीप प्रज्वलित करके किया. अपने अध्यक्षीय भाषण में प्रोफेसर राठौर ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement