Advertisement
भाजपा के पक्ष में चल रही परिवर्तन की लहर : शाह
शाह ने कहा,भटका रहा है महागंठबंधन दीघा/मनेर/बाढ़ : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि बिहार में भाजपा के पक्ष में परिवर्तन की लहर चल रही है. मैं अब तक 35-36 चुनाव सभा को संबोधित करने के बाद आज दीघा में आपके बीच हूं. भाजपा बिहार में आठ नवंबर को दो तिहाई […]
शाह ने कहा,भटका रहा है महागंठबंधन
दीघा/मनेर/बाढ़ : भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा है कि बिहार में भाजपा के पक्ष में परिवर्तन की लहर चल रही है. मैं अब तक 35-36 चुनाव सभा को संबोधित करने के बाद आज दीघा में आपके बीच हूं. भाजपा बिहार में आठ नवंबर को दो तिहाई बहुमत से सरकार बनायेगी.
आपसे अनुरोध है कि 28 को अपने समर्थन को सुनामी में बदल दीिजए. उस सुनामी में राजद और जदयू बह जायेगा. श्री शाह भाजपा प्रत्याशी डाॅ संजीव चौरसिया के पक्ष में आशियाना नगर रोड में रामनगरी मोड़ के समीप अायोजित सभा को संबोधित कर रहे थे. संजीव चौरसिया की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि मैं संगठन का आदमी हूं. मैं संजीव में एक बहुत बड़ा नेता देख रहा हूं. संजीव को वोट देने के लिए लोगों से समर्थन में हाथ उठावाया.
लालू के मुहावरे पर लालू को घेरा : लालू प्रसाद और नीतीश कुमार को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा विकास के मुद्दे पर बात करती है़ तो लालू उलुल-जुलूल बात करते हें.
उनकी बात तो हमें समझ में भी नहीं आता है आप लोग ही हमें समझायें. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद कहते हैं कि कौआ काटेंगे, क्या इससे बिहार के लोगों को रोजगार मिलेगा?, वे कहते हैं कि काला कबूतर काटेंगे, क्या इससे किसानों के खेत में पानी मिलेगा? उन्होंने कहा कि भाजपा देश की ऐसी पार्टी है जो देश में सबसे अधिक पिछड़ा मुख्यमंत्री दिया. सभा को मंगल पांडेय, आरके सिन्हा, विजय िसंह यादव, गंगा प्रसाद समेत कई नेताओं ने संबोिधत किया़ अध्यक्षता सीतराम पांडेय ने की़
जनता को महागंठबंधन भटका रहा:
वहीं, मनेर के गांधी मैदान में चुनाव सभा में अमित शाह ने कहा कि विकास के मुद्दे से बिहार की जनता को महागंठबंधन भटका रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement