9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर से बुला मारा चाकू, मौत

घर से बुला मारा चाकू, मौतवर्चस्व की लड़ाई में गयी जान, कुछ दिन पूर्व ही छूटा था जेल सेसाथियों ने ही दिया घटना को अंजामछपरा (सारण). शहर के कुलदीप नगर में चाकू मार कर एक युवक की हत्या मंगलवार को कर दी गयी. घटना सुबह करीब आठ बजे की है. मारा गया युवक भी अापराधिक […]

घर से बुला मारा चाकू, मौतवर्चस्व की लड़ाई में गयी जान, कुछ दिन पूर्व ही छूटा था जेल सेसाथियों ने ही दिया घटना को अंजामछपरा (सारण). शहर के कुलदीप नगर में चाकू मार कर एक युवक की हत्या मंगलवार को कर दी गयी. घटना सुबह करीब आठ बजे की है. मारा गया युवक भी अापराधिक चरित्रवाला बताया जाता है. सुबह में स्व. शत्रुघ्न मांझी का पुत्र उपेंद्र कुमार मांझी (उम्र 30 वर्ष) ब्रश कर रहा था. इसी बीच गुड्डू महतो तथा एक अन्य युवक आये और घर से बुला कर बाहर ले गये और उसके सीने में चाकू घोंप दिया, जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना की सूचना पाकर मुफस्सिल थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक सुनिल कुमार सिंह पुलिस बलों के साथ पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना का कारण अपराधियों के बीच आपसी वर्चस्व की लड़ाई का परिणाम बताया जाता है. थानाध्यक्ष ने बताया कि उपेंद्र मांझी और गुड्डू महतो एक ही अापराधिक गिरोह से जुड़े थे. पूजा देखने के बहाने बुलाया, और कर दी हत्या सोमवार की देर शाम बाइक से ले गये थे दो युवक बसंतपुर. भगवानपुर थाना क्षेत्र के बड़का गांव के मंगल प्रसाद के 20 वर्षीय पुत्र प्रकाश प्रसाद को सोमवार की देर शाम दुर्गा पूजा मेला देखने के बहाने गांव के ही उसके दोस्तों ने घर से बुला कर उसकी हत्या कर दी और शव को हिलसड़ गांव के समीप सड़क किनारे एक गड्ढे में फेंक दिया. इस संबंध में मृतक की मां उर्मीला देवी के बयान प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उन्होंने अपने बयान में कहा है कि गांव के ही अकबर मियां व अभिषेक प्रसाद मेरे बेटे को दुर्गा पूजा देखने के बहाने घर से बुला कर ले गये और हत्या कर शव को हिलसड़ के समीप फेंक दिया. मिली जानकारी के अनुसार गांव के अकबर मियां व अभिषेक प्रसाद बाइक से सोमवार की देर शाम प्रकाश प्रसाद के घर पहुंचे और पूजा देखने का बहाना बना उसे साथ ले गये थे. किशोर का शव मिला, हत्या की प्राथमिकी दर्जदिघवारा.थाना क्षेत्र के बसतपुर गांव में मंगलवार की सुबह कुंदरी के खेत से एक किशोर का शव मिलने से सनसनी फैल गयी. वहीं, मृतक के घर पर सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गयी. मृतक की पहचान गड़खा थाना क्षेत्र के बाजितपुर निवासी रवींद्र साह के 14 वर्षीय पुत्र सुजीत कुमार के रूप में की गयी है. मृतका का पूरा परिवार पिछले 15 वर्षों से बसतपुर में रह रहा है. घटना के बाद मृतक के बड़े भाई अनिल कुमार के बयान पर थाने में हत्या की प्राथमिकी दर्ज करते हुए गांव के ही एक व्यक्ति को आरोपित किया गया है. थाने में दर्ज प्राथमिकी में श्री कुमार ने कहा है कि पिछले दिनों गांव के ही एक युवक से अनबन हुई थी एवं उसने जान से मारने की धमकी दी थी. इसी बीच 19 अक्तूबर को उसका छोटा भाई बसतपुर आया, मगर देर शाम गायब हो गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें