बोरिंग रोड पंप हाउस परिसर में खुलेगा कर संग्रहण केंद्र – वार्ड संख्या 22 के पार्षद को कार्यालय खाली करने को कहा गयासंवाददाता, पटना नगर आयुक्त ने निगम में होल्डिंग टैक्स बढ़ाने के लिए तीन नये स्थानों पर कर संग्रहण केंद्र खोलने का फैसला किया है. इसको लेकर स्थान चिह्नित किया गया है. जिसमें बोरिंग रोड स्थित पंप हाउस, खेतान मार्केट के समीप निगम कार्यालय और भूतनाथ रोड शामिल है. नगर आयुक्त ने 23 जुलाई को स्थल निरीक्षण किया, जिसमें बोरिंग रोड स्थित पंप हाउस में वार्ड पार्षद का कार्यालय स्थापित था. इस पर नगर आयुक्त ने वार्ड पार्षद से कार्यालय खाली करने को कहा है. लेकिन, अब तक वार्ड पार्षद ने कार्यालय खाली नहीं किया है. नगर आयुक्त ने 14 अक्तूबर को फिर निरीक्षण किया, जिसमें स्पष्ट कहा कि कार्यालय जल्द-से-जल्द खाली कर दें. कार्यालय मद में ली जा रही थी राशि नगर आयुक्त के निरीक्षण के दौरान नूतन राजधानी अंचल के कार्यपालक पदाधिकारी भी मौजूद थे. उन्होंने कहा कि वार्ड पार्षद को कार्यालय मद में निगम से राशि की भी भुगतान की जा रही है. इसके बावजूद भी सरकारी भूखंड पर अपना कार्यालय रखा है. आयुक्त ने बताया कि पार्षद महोदय जनता की परेशानी से ज्यादा अपनी सुविधा को प्राथमिकता दे रहे है. इस पर पार्षद संजीव कुमार ने बताया कि पूर्व के नगर आयुक्त ने कार्यालय खोलने का आदेश दिया था. इसके बाद ही उन्होंने पंप हाउस में कार्यालय खोला था. नगर आयुक्त ने पूर्व के आदेश को किया रद्द नगर आयुक्त जय सिंह ने पूर्व में कार्यालय खोलने के दिये गये आदेश को रद्द कर दिया है और कहा है कि पंप हाउस में कर संग्रहण केंद्र खुलेगा. पार्षद से कहा गया कि समय रहते कार्यालय खाली कर दें, ताकि संसाधन को व्यवस्थित किया जा सके. अंचल कार्यपालक पदाधिकारी से कहा गया कि शीघ्र कंप्यूटर और ऑपरेटर की व्यवस्था सुनिश्चित करें, ताकि शीघ्र कर संग्रहण का कार्य शुरू किया जा सके.
BREAKING NEWS
बोरिंग रोड पंप हाउस परिसर में खुलेगा कर संग्रहण केंद्र
बोरिंग रोड पंप हाउस परिसर में खुलेगा कर संग्रहण केंद्र – वार्ड संख्या 22 के पार्षद को कार्यालय खाली करने को कहा गयासंवाददाता, पटना नगर आयुक्त ने निगम में होल्डिंग टैक्स बढ़ाने के लिए तीन नये स्थानों पर कर संग्रहण केंद्र खोलने का फैसला किया है. इसको लेकर स्थान चिह्नित किया गया है. जिसमें बोरिंग […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement