रावण वध का आज होगा रिहर्सल, दो दिनों के लिए गांधी मैदान सीलफ्लैगपिछले साल हुए गांधी मैदान हादस से पुलिस-प्रशसान सतर्क – 22 अक्तूबर की सुबह खुलेंगे सभी गेट, शाम पांच बजे के बाद इंट्री पर रोक – गांधी मैदान के अंदर वेंडर लगायेंगे दुकान, चेकिंग के बाद दिया जायेगा प्रवेश संवाददाता, पटना पहली बार रावण दहन से पहले गांधी मैदान में उसका रिहर्सल होने जा रहा है. मंगलवार की शाम पांच बजे पुलिस-प्रशासन के पदाधिकारी, सुरक्षा जवान, डाॅग स्कवायड तथा रावण दहन करानेवाली मंडली इसमें शामिल होगी. इस दौरान किसी प्रकार की दुर्घटना होने पर किस तरह से भीड़ को नियंत्रित करना है, इस पर होमवर्क होगा. इससे पहले पूरे दिन मैदान के चप्पे-चप्पे को चेकिंग दस्ते के साथ खंगाला जायेगा. यह भी पहली बार होगा कि तीन दिन पहले गांधी मैदान के गेट सील कर दिये जायेंगे. पुलिस पूरे मैदान को सुरक्षा घेरे में ले लेगी. सभी गेट पर सुरक्षा बल की ड्यूटी होगी. एसएसपी विकास वैभव ने बताया कि सभी गेट सुरक्षा तैयारियों के साथ 22 अक्तूबर की सुबह खोले जायेंगे. दिन भर सुरक्षा जायजा लिया जायेगा और फिर शाम को रावण दहन का कार्यक्रम संपन्न कराया जायेगा.रावण दहन की शुरुआत के बाद इंट्री नहींपुलिस रावण दहन कार्यक्रम को लेकर पूरी तरह सचेत है. सुरक्षा के लिए पहले चेकिंग, फिर निगरानी पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है. इसी कड़ी में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह व्यवस्था की गयी है कि रावण दहन शुरु होने के बाद किसी को इंट्री नहीं दी जायेगी. वहीं वेंडर को चेकिंग के बाद ठेला सहित मैदान के अंदर इंट्री दी जायेगी. दरअसल पिछली बार ठेलेवालों के पास जुटी भीड़ से भी परेशानी हुई थी. एेसी होगी सुरक्षा व्यवस्था – सुरक्षा के लिए 18 वाच टावर बनाये गये हैं, जिनमें 13 गेटों व पांच मैदान के बीच में होंगे – वाच टावर पर लाउडस्पीकर के साथ सुरक्षा जवान तैनात रहेंगे.- 50 सीसीटीवी कैमरे लगाया जायेंगे. – स्टेज के पीछे कंट्रोल रूम बनाया गया है, जहां से मजिस्ट्रेट मैदान की निगरानी रखेंगे. – भारी संख्या में पुलिस, सीआइएसएफ, सीआरपीएफ, एसआरएफ की तैनाती की जायेगी.
BREAKING NEWS
रावण वध का आज होगा रिहर्सल, दो दिनों के लिए गांधी मैदान सील
रावण वध का आज होगा रिहर्सल, दो दिनों के लिए गांधी मैदान सीलफ्लैगपिछले साल हुए गांधी मैदान हादस से पुलिस-प्रशसान सतर्क – 22 अक्तूबर की सुबह खुलेंगे सभी गेट, शाम पांच बजे के बाद इंट्री पर रोक – गांधी मैदान के अंदर वेंडर लगायेंगे दुकान, चेकिंग के बाद दिया जायेगा प्रवेश संवाददाता, पटना पहली बार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement